पीलीभीत में फ्लाईओवर निर्माण में नहीं आई तेजी, क्या जून में पूरा हो जाएगा निर्माण?

admin

पीलीभीत में फ्लाईओवर निर्माण में नहीं आई तेजी, क्या जून में पूरा हो जाएगा निर्माण?



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: पीलीभीत के लोगों को बांसुरी चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात मिलने मिलने में अभी कुछ समय और लगेगा. बांसुरी चौराहे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य के शुरुआती चरण के अधिकांश काम समाप्त हो गए है. लेकिन अभी भी अंतिम चरण का काम तेजी नहीं पकड़ पाया है. अधिकारियों के अनुसार फ्लाईओवर का निर्माण जून 2024 तक पूरा हो सकता है.

दरअसल, पीलीभीत के बांसुरी चौराहे पर भारी ट्रैफिक के चलते अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी. ऐसे में कई बार पूरनपुर, बीसलपुर और बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को घंटों इस जाम में फंसना पड़ता था. इसी वजह से लंबे समय से बांसुरी चौराहे पर फ्लाईओवर की मांग भी की जा रही थी. बीते साल मंजूरी मिलने के बाद इस फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया गया था.

क्या 5 महीने में पूरा हो जाएगा निर्माण?बांसुरी चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए जून 2024 को डेडलाइन रूप में तय किया गया था. लेकिन शुरुआती चरणों के कार्य पूरे हो जाने के बाद भी निमार्ण कार्य तेजी नहीं पकड़ पाया है. ऐसे में महज 5 महीनों में फ्लाईओवर कैसे सुचारू हो पाएगा यह भी अपने आप में एक अहम सवाल है. हालांकि अधिकारी अभी भी जून 2024 में निर्माण कार्य पूरा होने की बात कहते नजर आ रहे है. ऐसे में पीलीभीत के बांसुरी चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों को अभी कम से कम 5 महीनों तक और जाम की समस्या से जूझना होगा.

मंदिर किया गया शिफ्टबताते चलें कि बांसुरी चौराहे पर 650 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाना है. साथ ही फ्लाईओवर के दोनों ओर 210 मीटर लंबा अप्रोच लेन भी बनाया जाएगा. इसके लिए फ्लाईओवर के बीच में पड़ने वाली पुलिस चौकी व मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था. मंदिर तो दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया लेकिन नई पुलिस चौकी का निर्माण के बाद भी शिफ्ट नहीं किया गया है.

जून 2024 तक पूरा होगा निर्माणअधिक जानकारी देते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक्सईएन शशांक भार्गव ने बताया कि बांसुरी चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अपनी पूरी गति से चल रहा है. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 19:18 IST



Source link