पीलीभीत में बढ़ा पारा, यहां नहर में खुद को कूल करता नजर आया टाइगर

admin

comscore_image

Last Updated:March 30, 2025, 21:09 ISTPilibhit News Today in Hindi: पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए दिन जानवरों के तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं. वहां लोगों को जंगली जानवर करीब से देखने को मिलते हैं.X

सांकेतिक फोटो.पीलीभीत: मार्च खत्म होने को है और चैत्र महीने की शुरुआत के साथ गर्मी ने दस्तक दे दी है. अगर तराई ज़िले के पीलीभीत की बात करें तो रविवार को यहां का अधिकतम पारा 34 तक पहुंच गया. इसी दौरान पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां एक बाघ नहर में उतरकर खुद को कूल करता नजर आया.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 730 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जंगल में 71 से भी अधिक बाघ और तेंदुए समेत तमाम दुर्लभ जंगली जानवर हैं. यहां की अनुकूल आबोहवा और पानी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते पर्यटकों को अच्छी साइटिंग मिलती है. यही कारण है कि पीटीआर पर्यटकों के साथ ही साथ वाइल्ड लाइफ कंटेट क्रिएटर्स की पहली पसंद है. इन दिनों सोशल मीडिया पर पीटीआर से जुड़े कई फोटो और वीडियो रोज अपलोड हो रहे हैं. कुछ वीडियो हर किसी के मन को भाने वाले हैं. हाल ही में एक बाघ के नहर में मस्ती करने का वीडियो सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग इसे तराई में बढ़ते पारे से जोड़कर भी देख रहे हैं.

इतना करना होगा खर्च

अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले कुछ बातें जान लें. पीलीभीत में डॉरमेट्री से लेकर लक्जरी रिजॉर्ट तक मौजूद हैं. अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो ये रेंज 500 रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक जाती है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर के लिए प्रति व्यक्ति लगभग एक हजार रुपये खर्च आता है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :March 30, 2025, 21:09 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत में बढ़ा पारा, यहां नहर में खुद को कूल करता नजर आया टाइगर

Source link