सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : पीलीभीत में एक बार फिर से बाघ के हमले की घटना सामने आई है. यह हमला जंगल में नहीं बल्कि जंगल से दूर एक गांव में हुआ. हमले में घायल युवक के परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां चिकित्सकों की देखरेख में युवक का इलाज जारी है. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पंडरी गांव में बाघों के आतंक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां 19 फरवरी को बाघ ने शौच के लिए गए युवक को अपना शिकार बनाया था. तो वहीं 1 महीने के भीतर पंडरी गांव में बाघ के हमले की एक और घटना सामने आई है. दरअसल, पंडरी गांव का ही रहने वाले अनोखे लाल का 13 साल का बेटा अमर सिंह मवेशियों के लिए चारा काटने खेत पर गया था. इस दौरान बाघ ने अचानक उस पर हमला बोल दिया.
युवक की स्थिति गंभीरबाघ के हमले में घायल अमर सिंह को परिजन आनन-फानन में लेकर पीलीभीत मेडिकल कॉलेज पहुंचे. डॉक्टरों के मुताबिक युवक के सिर, गर्दन व पीठ पर गहरे घाव हैं. ऐसे में युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
बाघ ने गन्ने के खेत में जमाया डेराजिस समय बाघ ने हमले की घटना को अंजाम दिया उस दौरान मौके पर अन्य लोग भी अपने खेतों में काम कर रहे थे. लोगों के शोर-शराबा मचाने पर बाघ ने गन्ने के खेत में डेरा जमा लिया. ऐसे में वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि पंडरी गांव के युवक पर बाघ ने हमला किया था. युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से गांव में विभाग की ओर से टीम तैनात कर दी गई है. ग्रामीणों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 18:55 IST
Source link