पीलीभीत की एक लाख आबादी को मिली 6 महीनों की राहत, नहीं लगाना पड़ेगा 150 किमी का चक्कर

admin

पीलीभीत की एक लाख आबादी को मिली 6 महीनों की राहत, नहीं लगाना पड़ेगा 150 किमी का चक्कर



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले के ट्रांस शारदा इलाके में रहने वाली तकरीबन एक लाख आबादी को फौरी तौर पर 6 महीनों की राहत मिल गई है. बीती 15 जून से जिला मुख्यालय से अलग थलग पड़े इस इलाके के लोग अब आसानी से पीलीभीत तक पहुंच सकेंगे. हालांकि विभागीय अधिकारियों के लापरवाह रवैए के शारदा नदी पर पैंटून पुल 1 महीने 15 दिन की देरी से शुरू हो पाया है.

दरअसल, पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील का एक बड़ा इलाका ऐसा है जो शारदा नदी के उस पार बसा हुआ है. इस इलाके को ट्रांस शारदा क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. आंकड़ों के अनुसार यहां तकरीबन एक लाख की आबादी रहती है. इतनी आबादी होने के बावजूद भी इस इलाके को पूरनपुर व जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए शारदा नदी पर एक भी स्थाई पुल मौजूद नहीं है. जिला मुख्यालय आने के लिए यह आबादी पैंटून पुल पर निर्भर होती है.

पलिया के रास्ते 150 किमी किमी का सफर …ट्रांस शारदा इलाके की सीमा पड़ोसी जिले लखीमपुर से लगती है. हर साल शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते नदी पर बने पैंटून पुल को हटा दिया जाता है. जिस कारण से जिला मुख्यालय आने के लिए उन्हें पलिया के रास्ते 150 किमी. से भी अधिक का सफर तय कर आना पड़ता है.

15 जून को हटा दिया जाएगा पैंटून पुलदरअसल शारदा नदी का जलस्तर बरसात के मौसम में काफी अधिक हो जाता है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शारदा नदी पर बने पैंटून पुल को 15 जून से 15 नवंबर के बीच हटा दिया जाता है. लेकिन लगभग हर साल ही विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस पुल को बनने में नियत समय से अधिक लगता है. नए साल से पैंटून पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू किया गया है. वहीं 15 जून को यह पुल हटा दिया जाएगा. ऐसे में इस इलाके को लोगों को अस्थाई रूप से भी 6 महीनों से कम समय की ही सहूलियत मिल पाएगी.

लगातार किए जा रहे हैं प्रयासअधिक जानकारी देते हुए पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने बताया कि लंबे समय से शारदा नदी पर स्थाई पुल बनाए जाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. यह निश्चित रूप से एक बड़ी परियोजना होने वाली है. शासन स्तर पर इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे अमल में भी लाया जाएगा.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 18:41 IST



Source link