Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 13, 2025, 23:45 IST Pilibhit Tiger Reserve latest videos : यहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमे पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक बाघ अपने बोल्ड अंदाज में कैटवॉक करता नजर आ रहा है. टाइगर की मौजूदगी की भनक लगते ही छोटे जानवर दुबक गए.X
सांकेतिक फोटो.पीलीभीत. यूपी का पीलीभीत जिला अपने प्राकृतिक परिवेश के लिए जाना जाता है. आपने यहां के भारी भरकम बाघों के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन हाल ही में पीलीभीत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो अपने आप में अनूठा और मोहक है. इस वीडियो में पीलीभीत टाइगर रिजर्व का एक बाघ अपने बोल्ड अंदाज में कैटवॉक करता नजर आ रहा है. उधर, टाइगर की इलाके में मौजूदगी की भनक लगते ही छोटे जानवरों में कोहराम मच गया.
इन दिनों यूपी के तेजी से उभरते टाइगर रिजर्व पीटीआर का पर्यटन सत्र चल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी यहां आकर बाघों का दीदार करते हैं. आए दिन इन बाघों की साइटिंग से जुड़े फोटो व वीडियो सामने आते हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के एक बाघ का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाघ अपने बोल्ड अंदाज में वॉक करता नजर आ रहा है. बाघ को इलाके में सक्रिय होते देख अन्य छोटे जानवर एक दूसरे को इसके प्रति सचेत करते सुनाई आ रहे हैं. विशेषज्ञों के बीच सचेत करने की इन आवाजों को अलार्म कॉल कहा जाता है.
क्या होती है अलार्म कॉल
पीलीभीत में लंबे समय तक सेवाएं दे चुकी वन्यजीव विशेषज्ञ प्रांजलि भुजबल लोकल 18 से बातचीत में कहते हैं कि जंगल में बाघ फूड चेन में सबसे ऊपर होता है. ऐसे में अन्य छोटे जानवरों का शिकार कर बाघ उन्हें अपना भोजन बनाता है. ऐसे में सभी छोटे वन्यजीव एक दूसरे को बाघ की मौजूदगी को लेकर सतर्क करते हैं. वो हर आवाज के जरिये अलग संकेत देते हैं, जिसे अलार्म कॉल कहा जाता है. इनमें सबसे प्रमुख हिरण और बंदर प्रजातियां होती हैं. बंदर ऊचांई से बाघ के नजर आने पर हिरण को सूचित करता है, जबकि हिरण झाड़ियों या अन्य स्थानों पर मौजूदगी की सूचना बंदरों को देता है.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 13, 2025, 23:45 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत में टाइगर का कैटवॉक, बंदरों और हिरणों ने एक-दूसरे को किया अलर्ट