पीलीभीत के इस मंदिर में लागू किया गया ड्रेस कोड, महंत ने पोस्टर लगा कर जारी की चेतावनी

admin

पीलीभीत के इस मंदिर में लागू किया गया ड्रेस कोड, महंत ने पोस्टर लगा कर जारी की चेतावनी



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: शहर में स्थित गौरीशंकर मंदिर में सावन शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. लेकिन मंदिर में दर्शन करने के लिए मंदिर महंत ने नए नियमों का एक पोस्टर मुख्य द्वार पर लगाया है. अगर आप भी गौरीशंकर मंदिर दर्शन करने आ रहे हैं तो इस चेतावनी को जान लीजिए.गौरीशंकर मन्दिर धार्मिक लिहाज़ से सबसे प्रमुख केंद्र माना जाता है. सावन के पवित्र माह का आग़ाज़ हो चुका है ऐसे में पीलीभीत समेत दूरदराज़ के तमाम इलाकों से श्रद्धालु गौरीशंकर मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं.

मंदिर में तमाम नदियों से जलाकर शिवालय में जलाभिषेक भी किया जा रहा है. इस सबके बीच मंदिर महंत ने मंदिर के प्रमुख द्वार पर एक पोस्टर चस्पा किया है. पोस्टर में सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने अमर्यादित वस्त्र जैसे शॉर्ट्स, कटी-फटी जीन्स, नाइट सूट आदि पहने होंगे उन्हें मंदिर में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर महंत पंडित जयशंकर शर्मा ने बताया कि पूजन में पूजा सामग्री के साथ ही साथ व्यक्ति के वस्त्र का भी काफ़ी अधिक महत्व होता है. ऐसा संभव नहीं है कि जिसका जो मन हो वह उस प्रकार के वस्त्र पहन कर मंदिर में पूजन करें. पारंपरिक वस्त्र जैसे धोती कुर्ता या कुर्ता पायजामा को ही पूजन के समय धारण करना चाहिए.

रील बनाने पर भी लगा प्रतिबंधमंदिर महंत ने बताया कि कई युवक युवतियां मन्दिर परिसर में सोशल मीडिया रील्स भी बनाते देखे जाते हैं. प्राचीन गौरीशंकर मंदिर एक आध्यात्मिक केंद्र है न कि कोई गार्डन. जानकारी के लिहाज़ से भी मंदिर परिसर में किसी भी तरह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए मंदिर कमेटी से परमिशन लेना आवश्यक है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 20:28 IST



Source link