पीलीभीत के इस इलाके में दिखा मगरमच्छ तो लोगों के उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल

admin

पीलीभीत के इस इलाके में दिखा मगरमच्छ तो लोगों के उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पीलीभीत टाइगर रिजर्व का खूबसूरत जंगल है, लेकिन यह जंगल कई बार अपने वन्यजीवों की घनी आबादी के बीच चहल कदमी के चलते सुर्खियों में भी आ जाता है. ताजा मामला अमरिया का है जिसमें घनी आबादी वाले गांव में एक मगरमच्छ नाली में देखा जा रहा है. वायरल वीडियो अमरिया के टोंडरपुर गांव का बताया जा रहा है. जब स्थानीय निवासियों की इस मगरमच्छ पर नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते पूरे इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई.दरअसल, पीलीभीत में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. तो ऐसे में नदियों, नालों व तालाबों से मगरमच्छ निकलकर आबादी का रुख़ कर लेते हैं. टोंडरपुर इलाके में ग्रामीणों की नजर अचानक ही गांव की एक नाली पर पड़ी जिसमे मगरमच्छ नजर आ रहा था. मगरमच्छ के नाली में होने की सूचना पूरे गांव में फैल गई. ऐसे में पूरे गांव में अफरातफरी महौल बन गया. पूरे मामले की सूचना किसी ग्रामीण ने वन विभाग को भी दी. टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे वापस देवहा नदी में छोड़ दिया.इस इलाके में होते हैं सबसे अधिक मामलेअमरिया इलाके के तमाम गांव देवहा नदी के आसपास बसे हैं. ऐसे में मगरमच्छ की आबादी के बीच पहुंचने की सबसे अधिक घटनाएं अमरिया इलाके में देखी जाती हैं. बीते साल बरसात के दौरान ऐसे दर्जन भर मामले देखे गए थे..FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 22:15 IST



Source link