सृजित अवस्थी/पीलीभीत: शहर में चंद ही ऐसे मेले हैं, जिसका लोगों में काफी ज्यादा क्रेज होता है. पहला गणेश चतुर्थी मेला व दूसरा रोटरी क्लब का शरद कालीन मेला शहर वासियों के बीच सबसे अधिक फेमस है. बीते कुछ समय से कोर्ट की रोक के चलते गणेश चतुर्थी का मेला आयोजित नहीं हो रहा. वहीं, इस साल अमूमन दशहरे पर लगने वाले रोटरी मेले की भी कोई सुगबुगाहट नहीं महसूस हुई.
दरअसल, पीलीभीत शहर में हर साल दशहरा पर्व के आसपास रोटरी के शरद कालीन मेले का आयोजन होता है. यह मेला 3 दिन चलता है, लेकिन इस साल यह मेला अक्टूबर में न होकर दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. इस साल रोटरी मेले का आयोजन 3 की बजाए 5 दिनों तक किया जाएगा.
तारों से लेकर ग्रहों का कर सकेंगे दीदाररोटरी क्लब के मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. अनिल सक्सेना ने बताया कि इस साल आयोजित होने वाले मेले में कई चीजें खास होने वाली हैं. आकर्षण का सबसे प्रमुख केंद्र रहेगा स्पेस ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम. इसके तहत लोग आधुनिक उपकरणों की मदद से तारों से लेकर ग्रहों का दीदार कर सकेंगे. वहीं, मुंबई के एक नामचीन जादूगर भी इस मेले में अपना हुनर दिखाएंगे. यह मेला शहर के ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड में 22 से लेकर 26 दिसम्बर तक चलेगा.
सर्दियों के कपड़ों लिए बनेगा अलग ज़ोनआमतौर पर इस मेले में फूड स्टॉल व अन्य एक्टिविटी आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार सर्दियों के कपड़ों की खरीदारी के लिए अलग से एक विंटर क्लोदिंग जोन भी बनाया जाएगा. इसमें तमाम जगहों के मशहूर परिधानों की लोग खरीदारी कर सकेंगे.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 18:57 IST
Source link