पीले दांतों को चमकाने का रामबाण उपाय, इस पत्ते का करें इस्तेमाल, मोतियों जैसे चमक जाएंगे दांत!

admin

comscore_image

मऊ. देखा जाता है कुछ लोगों के दांत बचपन से ही पीले होते हैं. वे लाख ब्रश व पेस्ट का इस्तेमाल कर लें लेकिन उनके दांतों में चमक नहीं आती है. दांत पीले ही दिखाई देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दांत के पीलेपन से परेशान हैं और उन्हें चमकाना चाहते हैं तो ये तरीका अपना सकते हैं. अपने दांत को चमकाने के लिए एक महीने आपको इस विधि का प्रयोग करना होगा. इसके तहत दांत चमकाने के लिए किसी पेस्ट या किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये तरीका अपना सकते हैंइस काम के लिए आपको एक पेड़ के पत्ते की जररूत पड़ेगी जो आपके घर के आसपास या घर भी मिल सकता है. लोकल 18 से बात करते हुए आयुर्वेदिक यूनानी के चिकित्सा प्रभारी सत्येंद्र कुमार साहू बताते हैं कि अगर घरेलू नुस्खे की बात करें तो पीले दांत को सफेद करने के लिए सबसे बेहतर होता है आयुर्वेद में दशम सकार चूर्ण, इसे सुबह शाम हाथ से इस्तेमाल करना चाहिए. कम से कम 5 मिनट तक इसे मुंह के अंदर दांतों पर लगाकर रखना चाहिए फिर उसे मुंह से बाहर थूककर मुंह को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए.

इस पेड़ के पत्ते चाहिए होंगेदांत को सफेद करके चमकाने के लिए आपको ज्यादा कुछ इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. अगर आपके घर के अगल-बगल या घर में अमरूद का पेड़ है तो प्रतिदिन सुबह अमरूद के पेड़ के एक पत्ते को लेकर मुंह में चबाकर फिर उंगली से दांतों पर मालिश करें. अगर एक महीने तक लगातार आप इस विधि को अपनाकर अपने दांतों पर अमरूद के एक पत्ते को चबाकर मालिश करते हैं तो आपके दांत बिल्कुल सफेद होकर चमकने लगेंगे.

नहीं होगा कोई नुकसानसत्येंद्र कुमार साहू आगे बताते हैं कि घरेलू नुस्खा अपनाकर अमरूद के एक पत्ते को चबाकर दांत पर मालिश करने से आपके दांत चमक सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर बचपन से ही आपके दांत पीले हैं और इन पीले दांत के वजह से आपको समस्या हो रही है तो ये तरीका अपनाएं एक महीने के अंदर आपके दांत सफेद होकर चमक जाएंगे. जिसमें आपका कोई खर्च भी नहीं लगेगा क्योंकि अमरूद का पेड़ आपको कहीं ना कहीं मिल ही जाएगा और इस विधि को करने से आपका किसी प्रकार का कोई शारीरिक नुकसान नहीं होगा.
Tags: Health, Local18, Mau news, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 07:43 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link