पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से किया खास सवाल, बातचीत का ऑडियो जारी, यूं दी चैंपियंस को बधाई| Hindi News

admin

पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से किया खास सवाल, बातचीत का ऑडियो जारी, यूं दी चैंपियंस को बधाई| Hindi News



PM Modi With Team India: भारतीय टीम खिताबी जीत के बाद 4 जुलाई को स्वदेश लौटी. दिल्ली में लैंड होते ही फैंस का जमावड़ा टीम इंडिया के चारो ओर नजर आया. दिल्ली में टीम का भव्य स्वागत हुआ और पीएम मोदी ने चैंपियंस को बुलाकर बधाई भी दी. प्रधानमंत्री और प्लेयर्स के बीच बातचीत का वीडियो और ऑडियो दोनो जारी हो चुका है. प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया को सिर्फ बधाई ही नहीं दी बल्कि कुछ सवाल भी किए. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फाइनल से लेकर कुछ खास चीजें पीएम मोदी से शेयर कर दीं. 
रोहित शर्मा से पीएम मोदी ने पूछा सवाल
पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा से उस लम्हें को लेकर सवाल किया जब हिटमैन पिच का स्वाद ले रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे आप बताईए कि आपने जहां मैच जीता उस पिच का स्वाद क्यों चखा?’ इस सवाल पर रोहित ने पीएम से स्पेशल मूमेंट शेयर किया. उन्होंने कहा, ‘हमने इतने सालों बाद ट्रॉफी जीती. जिस पिच पर हम जीते उसे मैं हमेशा याद रखना चाहता था. हम सबने इसके लिए बहुत इंतज़ार किया था, बहुत मेहनत की थी. कई बार हम वर्ल्ड कप जीतने के बहुत करीब पहुँच गए थे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सबके सहयोग की वजह से हम ये कर पाए.’
विराट कोहली से खास बातचीत
पीएम मोदी ने विराट कोहली से भी फाइनल में खिताबी जीत के बाद उनकी भावनाएं पूछी. विराट ने कहा, ‘यह वो दिन था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. मैं इस वर्ल्ड कप में वो योगदान नहीं दे पा रहा था जो टीम को चाहिए था. लेकिन मैं हैरान था कि यह क्या खेल है कभी हम कुछ नहीं कर पाते और कभी हम अच्छा कर जाते हैं. आप अगर मैच देखें जिस तरह से हम मैच जीते वह आसान नहीं था.’
(@ANI) July 5, 2024

 किसका था रोबोटिक स्टाइल वाला आईडिया?
खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने रोबोटिक अंदाज में जाकर ट्रॉफी ली थी. पीएम मोदी से रोहित शर्मा के इस स्टाइल के बारे में भी पूछ लिया और ये क्या चहल का आईडिया था? हिटमैन ने जवाब दिया, ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ा लम्हां था तो ऐसे ही सीधे इसको नहीं लेना चाहिए. ये प्लान चहल और कुलदीप का था.’ 



Source link