पीछे ही पड़ गया ‘अदृश्य’ सांप! 10 दिन में 7 लोगों को डसा, छुटकारा पाने के लिए ग्रामीणों ने किया नया उपाय – invisible snake bitten 7 people in last 10 days unbelievably in sadarpur village Hapur villagers now done last remedy to get rid of mysterious case

admin

पीछे ही पड़ गया 'अदृश्य' सांप! 10 दिन में 7 लोगों को डसा, छुटकारा पाने के लिए ग्रामीणों ने किया नया उपाय - invisible snake bitten 7 people in last 10 days unbelievably in sadarpur village Hapur villagers now done last remedy to get rid of mysterious case

हापुड़. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में सदरपुर गांव के लोग पिछले 10 दिन से सांप के खौफ में जी रहे हैं. यह गांव नागलोग बन चुका है. खौफ क्यों न हो. पिछले 10 दिन में सात लोगों को सांप डस चुका है. रहस्यमई सांप से छुटकारा पाने के लिए गांव के लोग अब हवन-पूजन का सहारा ले रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव की देवी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली से पहले यज्ञ का आयोजन किया. ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुति दी. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से सांप हमले किए जा रहे हैं, उसको लेकर गांव की देवी को प्रसन्न करने के लिए हवन-पूजन किया गया है.

पिछले 9 दिन के अंदर सांप ने सात लोगों को डस लिया है जिनमें से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि हवन का आयोजन इसलिए किया गया है कि मृतकों की आत्मा को शांति मिल सके. सांप जो लगातार ग्रामीणों को डस रहा है, उससे मुक्ति मिल सके. वन विभाग ने गांव में सर्च अभियान चलाकर पिछले आठ दिन के अंदर 6 सांप भी पकड़े हैं.

पूर्व प्रधान ऋषिपाल ने बताया, ‘हमारे गांव में सांपों का आतंक मचा हुआ है. तीन लोगों की मौत हो चुकी है. तीन आदमी इलाज के बाद ठीक हुए हैं लेकिन अभी भी कमजोर हैं. गांव की देवी को प्रसन्न करने के लिए सभी गांववासियों ने हवन-पूजन किया है.’

सिर्फ कैश में ही पेमेंट करते थे बाप-बेटे, जेब में डालकर चलते थे 500-500 के नोट, शॉकिंग थी रईसी की वजह

गांव में 21 अक्टूबर की रात पूनम (29), उसके दो बच्चों साक्षी (11) और तनिष्क (10) की मौत सांप के काटने से हो गई थी. तभी से गांव में दहशत का माहौल है. गांव में वन विभाग के 20 कर्मचारी तैनात हैं जो शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं. 24 घंटे गांव पर नजर बनाए हैं लेकिन सांपों से छुटकारा नहीं मिल रहा है. प्रशासन ने गांव में तीन प्रमुख स्थानों पर तीन बड़ी लाइटें लगवाई हैं. सांप के काटने पर कैसे बचाव करें, इसके पर्चे वन विभाग की ओर से बंटवाए गए हैं.

अदृश्य सांप की दहशत से खाली हो गया गांवसांप की दहशत से गांव के लोगों ने रिश्तेदारों के यहां पर डेरा डाल लिया है. गांव के लोगों ने दावा किया कि सांप ने कुछ लोगों को काटा और फिर नजर नहीं आया. गांववाले घर के बाहर खड़ंजे पर चारपाई डालकर रतजगा कर रहे हैं. सांप के खौफ से रात को अच्छे से सो नहीं पा रहे हैं. गांव के बड़े पेड़ों के नीचे लोग सामूहिक रूप से रात बिताते हैं.
Tags: Bizarre news, Hapur News, UP news, Weird newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 20:52 IST

Source link