पढ़ाई में कमजोर राजकीय स्कूल के स्टूडेंट्स को अब मिलेगी यह खास सुविधा, ट्यूशन-कोचिंग की नहीं होगी जरूरत

admin

पढ़ाई में कमजोर राजकीय स्कूल के स्टूडेंट्स को अब मिलेगी यह खास सुविधा, ट्यूशन-कोचिंग की नहीं होगी जरूरत

रिपोर्ट- अंजली शर्माकन्नौज: पढ़ाई में कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए उपचारात्मक शिक्षण होगा. इसमें ऐसे विद्यार्थियों का चयन होगा जिन्हें विषय समझने में दिक्कत आ रही होगी. कमजोर छात्र-छात्राओं को तेज छात्रों के बराबर लाने के लिए उनको अलग से पढ़ाई की सुविधा भी विद्यालय में मिलेगी. कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए विज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषय इसमें शामिल किए जाएंगे. कक्षा 11 और 12 के लिए गणित, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान के विषय शामिल किए जाएंगे.

क्या है योजनाकमजोर छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष उपचारात्मक कक्षाओं के संचालन की योजना बनाई गई है. इन कक्षाओं में कमजोर छात्रों को अध्यापक अलग से शिक्षा देंगे. इन छात्रों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी. विद्यालय में ही विद्यालय के समयानुसार उन छात्रों के लिए अलग से निर्धारित विषयों पर उनकी मदद की जाएगी ताकि कमजोर छात्र भी मजबूत छात्रों की तरह उनके समक्ष हो जाएं.

किन विषयों का हुआ चयनउपचारात्मक कक्षाओं के लिए कक्षा 9 और 10 के लिए विज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों को शामिल किया गया है. वहीं कक्षा 11 और 12 के लिए गणित, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान व जीव विज्ञान को शामिल किया गया है.

कब चलेंगी कक्षाएंप्रशिक्षण पाने वाले शिक्षकों को स्कूल में कमजोर विद्यार्थियों को दूसरे बच्चों की बराबरी में लाने के लिए कक्षाओं का आयोजन करना होगा. इसके लिए प्रतिदिन विद्यालय समय पर ही कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

क्या बोले जिला विद्यालय निरीक्षकलोकल 18 से बात करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पूरन सिंह बताते हैं उपचारात्मक कक्षाओं के आयोजन के लिए सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए जा चुके हैं. अब विद्यालय में पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उपचारात्मक कक्षाएं संचालित की जाएंगी. ऐसे में उन कमजोर बच्चों को भी अब किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. अध्यापक उनका चयन करके उनको अलग से पढ़ाई में मदद करेंगे. इसके लिए किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 18:32 IST

Source link