ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. इससे पहले एशिया कप जैसा पड़ा टूर्नामेंट भी खेला जाएगा, जो वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ को को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले कोचिंग स्टाफ पर बड़ा फैसलापाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद एशिया कप से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोचिंग और प्रबंधन स्टाफ को बरकरार रखा है. इस फैसले का मतलब है कि पाकिस्तान टीम के निदेशक मिकी आर्थर, हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और टीम मैनेजर रेहान उल हक अपने पदों पर बने रहेंगे. मोर्ने मोर्कल (गेंदबाजी कोच), एंड्रयू पुटिक (बल्लेबाजी कोच) और आफताब खान (फिल्डिंग कोच) को भी बरकरार रखा गया है.
बोर्ड ने किए हैं ये दो बड़े बदलाव
जका अशरफ के पीसीबी प्रमुख का पद संभालने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह इसमें बदलाव कर सकते हैं. अशरफ ने हालांकि दो बड़े बदलाव किए. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को फिर से मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया जबकि पाकिस्तानी महिला टीम के कोच मार्क कोल्स को उनके पद से हटा दिया गया. इससे पहले टीम प्रबंधन के सभी सदस्यों की नियुक्ति नजम सेठी की अगुवाई वाली समिति ने की थी.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम.