PBKS IPL Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के लिए खजाना खोल दिया. सऊदी अरब के जेद्दा में सबसे ज्यादा पैसे लेकर ऑक्शन में उतरी पंजाब की टीम ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया था. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
पंजाब के कप्तान बनेंगे अय्यर?
अय्यर को पंजाब ने खरीदकर अपनी एक बड़ी टेंशन दूर कर ली. उसे कप्तान की आवश्यकता थी और अय्यर ने इसे दूर कर लिया. अब देखना है कि कब पंजाब किंग्स उन्हें अपना नया कप्तान घोषित करती है. मेगा ऑक्शन के बीच रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने इशारों-इशारों में ही कह दिया कि अय्यर ही टीम के अगले कप्तान होंगे. पोंटिंग और अय्यर पहले भी दिल्ली में साथ काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL का सबसे घटिया रिकॉर्ड है जिसके नाम..उस पर भी बरसे करोड़ों रुपये, आखिर पंजाब ने ऐसा क्या देख लिया?
पोंटिंग ने क्या कहा?
रिकी पोंटिंग ने कहा, ”मैंने अभी तक श्रेयस अय्यर से कप्तानी पर बात नहीं की है. मैंने नीलामी से पहले उन्हें फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वह एक सफल आईपीएल कप्तान रहे हैं, मैं उनके साथ फिर से काम करके खुश हूं.”
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
ये भी पढ़ें: CSK में एक नहीं.. अनेक भूमिका में होंगे अश्विन, धोनी के कोच ने कर दिया बड़ा इशारा!
अय्यर के लिए ऑक्शन टेबल पर हुई लड़ाई
श्रेयस अय्यर का नाम ऑक्शन में तीसरे नंबर पर आया. उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबसे पहले बोली लगाई. उसे पंजाब किंग्स ने जोरदार टक्कर दी. पंजाब ने 7 करोड़ रुपये के बाद खुद को बोली से अलग कर लिया. फिर कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई शुरू हुई. कोलकाता ने 9.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. ऐसा लगा कि दिल्ली की टीम उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीद लेगी, लेकिन पंजाब ने फिर से एंट्री मारी. उसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच मुकाबला शुरू हो गया. पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वह कुछ देर के लिए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए. मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट गया. स्टार्क को पिछले सीजन के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत को 7 करोड़ रुपये में खरीदकर अय्यर का रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में तोड़ दिया.