India vs Netherlands, T20 World Cup-2022 : भारत आज क्रिकेट की महाशक्तियों में शुमार है. इस देश से क्रिकेट खेलना सच में बड़ी बात है, खासतौर से छोटे और असोसिएट देशों के लिए. भारत से क्रिकेट खेलने की अहमियत पर नीदरलैंड्स के खिलाड़ी पॉल वान मीकेरेन ने बताई है. नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 के मुकाबले में भारत से हार झेली लेकिन मीकेरेन उस मैच को खेलने से मिलने वाली भावना को लेकर खुश हैं.
नाती-पोतों को बताएंगे मीकेरेन
नीदरलैंड्स के क्रिकेटर पॉल वान मीकेरेन ने कहा कि वह एक दिन अपने नाती-पोतों को बताना चाहेंगे कि विश्व कप मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी काबिलियत के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करके उन्हें कैसा महसूस हुआ था. मीकेरेन ने सिडनी में गुरुवार को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच में केएल राहुल का विकेट लिया था. पिछले कुछ वक्त में जो कुछ हुआ, उसे उन्होंने नया अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को टीवी पर देखते हों, उनके खिलाफ खेलना काफी अलग था.
मीडिया ने भी खूब दी तवज्जो
इस मध्यम गति के गेंदबाज ने कहा, ‘आप इन खिलाड़ियों को टीवी पर देखते हो, उनके सामने खेलना ही बहुत खास था. मैं इसके बारे में सोच रहा हूं लेकिन इसे ज्यादा महसूस नहीं कर पाया.’ यह पूछने पर कि नीदरलैंड्स के क्रिकेट पर किस तरह का असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत ज्यादा असर है. हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं, इससे हमारे देश में मीडिया में हमें काफी तवज्जो दी गई. नीदरलैंड्स में लोगों के मैसेज और फोटो मिल रहे हैं, परिवार से उन रिपोर्ट्स की फोटो मिल रही हैं. मैं एक दिन अपने नाती-पोतों को इसके बारे में बताऊंगा. भारत के खिलाफ खेलना ऐसा ही है.’
‘भगवान नहीं हो…’
मीकेरेन भारतीय खिलाड़ियों के मुरीद हैं लेकिन वह उन्हें ‘भगवान’ की तरह नहीं देखते. उन्होंने कहा, ‘…पर अंत में आप मैदान में 11 अन्य खिलाड़ियों की टीम के खिलाफ खेलते हो. आप भगवान नहीं हो, आप व्यक्ति के खिलाफ खेल रहे हो. हमने आज यही करने की कोशिश की लेकिन हमारी योजना वैसी नहीं रही जैसा हम चाहते थे.’ भारत ने इस मैच में 2 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके बाद नीदरलैंड्स टीम 9 विकेट पर 123 रन बना सकी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर