मंगला तिवारी/मिर्जापुर: हर चिकित्सा संस्थानों में रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक होता है. जहां रक्त से रक्त से प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि अलग करके जरूरतमंद मरीजों को दिया जाता है. ऐसे में जब डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के बढ़ने पर प्लेटलेट्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में मंडलीय चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों किए अच्छी खबर है. अब मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए दिक्कत नहीं होगी, न ही प्लेटलेट्स के लिए दूसरे जिले का चक्कर लगाना पड़ेगा.
आपको बता दें कि डेंगू बीमारी के उपचार में प्लेटलेट्स को काफी अहम माना जाता है. कई मरीजों में प्लेटलेट चढ़ाने की नौबत आ जाती है. ऐसे में मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मशीन आ गई है. इस मशीन के लगने से डेंगू पीड़ितों को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल मंडलीय चिकित्सालय में इससे पहले इसकी व्यवस्था नहीं थी. जिस वजह से कई बार मरीजों को प्लेटलेट बाहर निजी बैंकों से खरीदने पड़ते थे. जिससे उनकी जेब पर असर पड़ता है. इसलिए अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि डेंगू प्लेटलेट्स मशीन आने से मरीजों को पहले की तुलना में तेजी से प्लेटलेट की आपूर्ति की जाएगी. एसडीपी यूनिट स्थापित होने से मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही जिले के हजारों मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
मरीजों को मिलेगी सहूलियत
मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर. बी. कमल ने कहा कि इससे पहले प्लेटलेट्स के लिए मरीजों के तीमारदारों को काफी भटकना पड़ता था. डेंगू के सीजन में प्लेटलेट्स के लिए मारामारी होती है. लेकिन अब एसडीपी मशीन मेडिकल कॉलेज में आ गई है. इससे मरीज की जरूरत के हिसाब से प्लेटलेट्स निकाली जा सकेंगी. उन्होंने बताया कि शासन से काफी पहले से इस मशीन की मांग की जा रही थी जो अब जाकर पूरी हुई है. इस मशीन को जल्द इंस्टॉल कर के मरीजों के लिए चालू करवाया जाएगा. इस मशीन से सिंगल डोनर से ही प्लेटलेट्स की कमी को पूरा किया जाएगा.ऐसे में समय की बचत होगी, साथ ही जिस मरीज को प्लेटलेट चढ़ाया जाएगा उसको जल्द हेल्दी प्लेटलेट्स भी मिल जाएगी.
.Tags: Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 19:50 IST
Source link