रिपोर्ट : निखिल त्यागी
सहारनपुर. स्मार्ट सिटी योजना में शामिल सहारनपुर में नगर निगम द्वारा विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है. सड़क, पानी की लाइन, सीवर लाइन आदि निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्यो के दौरान जनपद के देहरादून-अम्बाला रोड के पास पाताल नगरी के मोहल्ले के कुछ मकानों में दरार आ गयी है. जिस पर मोहल्ले वासियों ने जमकर हंगामा किया और कार्यदायी कम्पनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है . इस संबंध में निगम के अधिकारियों ने मकानों में दरार आने की सूचना के बाद वहां काम पर रोक लगा दी है. कार्यदायी कम्पनी के अधिकारियों से बात कर मकानों की मरम्मत करने का आश्वासन भी दिया गया है.
स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों के दौरान महानगर में ढमोला नदी के पास सीवर लाइन डालने के लिए की गई खुदाई से पाताल नगरी मोहल्ले के करीब आधा दर्जन मकानों की दीवारों में दरार आ गई है. मकानों में रह रहे परिवार दरारों के कारण दहशत में है. इससे गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने हंगामा कर काम रुकवा दिया. सूचना पर पहुंचे निगम के अधिकारियों के आश्वासन के बाद काम को दोबारा शुरू कराया गया. मोहल्ले वासियों ने कार्यदायी कम्पनी के कर्मचारियों पर निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
शहर में खड़ा हो सकता है जलसंकटजनपद में जहां सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है. उसके ठीक ऊपर से पेयजल की करीब डेढ़ फीट चौड़ी पाइप लाइन भी गुजर रही है. पानी की इस लाइन को जमीन पर सीमेंट और ईंट के आधार स्तंभ बनाकर उनके ऊपर रखा गया है. लेकिन नीचे सीवर लाइन के कारण जमीन खोदे जाने के कारण बनाये गए आधार स्तंभ भी धंस गए हैं. जिससे पेयजल की पाइप लाइन के टूटने का खतरा बन गया है. पाइप लाइन को टूटने से रोकने के लिए काम कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा बनाये गए नए आधार स्तंभ भी जगह-जगह से धंस गया है . यदि पेयजल की यह पाइप लाइन टूट गयी तो महानगर की एक बड़ी आबादी के लिए पानी की बड़ी समस्या पैदा हो सकती है.
अंडरग्राउंड ड्रिल मशीन से हो रही है खुदाईस्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत जनपद में सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है. घंटाघर के पास स्थित एसएएम इंटर कॉलेज के सामने देहरादून रोड पर सीवर लाइन डाली जा रही है. बीच में नाला और ढमोला नदी का पुराना पुल आने के कारण जमीन को खोदने की बजाय अंडरग्राउंड ही ड्रिल मशीनों से सीवर लाइन डाली जा रही है.
लोगों में दहशत का माहौलजमीन के अंदर ही अंदर खुदाई के कारण ऊपर से जमीन का कुछ हिस्सा धंस गया. जिसके कारण पास में बसे पाताल नगरी मोहल्ले के कई मकानों में दरार आ गई. अशोक कोहली, मोतीलाल, पवन आदि लोगों के मकानों में दरार आ गयी है. मोहल्ले वासियों ने बताया कि मकानों में दरार के कारण उनके परिवार रात में दहशत के कारण ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. क्योंकि लोगों के मन में मकानों के गिरने का डर बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 16:42 IST
Source link