Pat Cummins statement after winning Border-Gavaskar Trophy from India says Test is the best | ‘हमारा मकसद…’, भारत से सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर पैट कमिंस, टेस्ट को बताया बेस्ट

admin

Pat Cummins statement after winning Border-Gavaskar Trophy from India says Test is the best | 'हमारा मकसद...', भारत से सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर पैट कमिंस, टेस्ट को बताया बेस्ट



Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की. उसने 10 के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. कंगारू टीम को इस जीत का एक दशक से इंतजार था. आखिरकार अब यह पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अपनी धरती पर यह जीत हासिल करना बहुत खास है. उन्होंने भारतीय टीम के साथ-साथ क्रिकेट फैंस की तारीफ भी की और कहा कि टेस्ट क्रिकेट सबसे बेस्ट है.
आखिर में सब सही रहा: कमिंस
कमिंस ने सीरीज जीत के बाद कहा, ”यह अविश्वसनीय है. यह वो ट्रॉफी थी जो कुछ खिलाड़ियों के पास नहीं थी. सबकी नजर इस पर थी और इसने उम्मीदों पर खरा उतरा. हमने अपनी योजनाओं को साफ रखा. हमारा मकसद रन रोकना था. हमें पता था कि पिच चुनौतीपूर्ण होगी. बल्लेबाजों ने अच्छी रणनीति अपनाई और आखिर में सब सही रहा.” ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में हार के बाद शानदार वापसी की. उसने एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में जीत हासिल की. ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था.
ये भी पढ़ें: ‘मैं चाहता हूं सभी…’, शर्मनाक हार के बाद भड़के गंभीर, सीनियर खिलाड़ियों को दे दी नसीहत
‘हमारे जीवन का सबसे खास समय’
कमिंस ने अपनी टीम पर गर्व जताते हुए कहा, ”हमने एक ग्रुप के रूप में बहुत समय बिताया. पर्थ का अनुभव उतना बुरा नहीं था जितना लगा. इस सफर में हमें मजा भी आया और सफलता भी मिली. जो हमने हासिल किया, उस पर हमें गर्व है. यह हमारे जीवन का सबसे खास समय है, और हमें खुशी है कि इसे एक साथ जी रहे हैं.” उन्होंने इस सीरीज को अपने टेस्ट करियर की सबसे पसंदीदा सीरीज बताया, खासकर तब जब पांच मैचों में कुल 8,37,879 दर्शकों ने मैच देखे.
ये भी पढ़ें: Video: विराट ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई ‘सैंडपेपर कांड’ की याद, स्टीव स्मिथ के आउट होते ही ले लिए मजे
रोहित और बुमराह को कहा शुक्रिया
कमिंस ने कहा, ”यह मेरी सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक रहेगी. रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को धन्यवाद. फैंस ने इसे खास बना दिया. यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट सबसे बेहतरीन फॉर्मेट क्यों है. हर मैदान का माहौल शानदार था. एमसीजी बेहतरीन था, और सिडनी में तीन बार स्टेडियम खचाखच भरा. पिंक टेस्ट कैलेंडर में खास जगह रखता है. यह वो है, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं. हम एक महान उद्देश्य का जश्न मना रहे हैं.”



Source link