Passengers are forced to pass through the broken bridge risking their lives – News18 हिंदी

admin

Passengers are forced to pass through the broken bridge risking their lives – News18 हिंदी



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/ बस्ती. अगर आप बस्ती जनपद में आ रहे हैं तो आप आगे भले ही कम देखे लेकिन नीचे जरूर देखे. यहां चलते-चलते आपको सड़क की जगह पांच फिट का लम्बा-चौड़ा गड्ढा कब मिल जाए कह पाना मुश्किल है. क्योंकि यहां आपको सड़के कम गड्ढे ज्यादा देखने को मिलेंगे, जिससे आपको चोट भी लग सकती है.

बस्ती जनपद के बहादुरपुर ब्लॉक के सपहा-कोहरसा मार्ग स्थित रैने गांव है, जहां पर पुल के बीचों बीच एक पांच फुट लम्बा चौड़ा गड्ढा बन गया है. यह रोड बहादुरपुर ब्लॉक का मुख्य रोड़ है जिससे बीस हजार से अधिक की आबादी हरदिन अपडाउन करती है. यह मार्ग शहर जाने वाले आधा दर्जन मार्गो को जोड़ती है जिस पर हमेशा आवागमन बना रहता है.

जिला पंचायत ने बनवाई थी सड़क

इस सड़क का निर्माण 2014-15 में जिला पंचायत द्वारा बनवाया गया था लेकिन सड़क बनते ही यह तुरन्त ही टूटना शुरू हो गया था. जिसको बाद में जिला पंचायत द्वारा पुनः मरमत भी कराया गया था लेकिन यह सड़क अब अपने बदहाली पर अंशू बहा रही है साथ ही इस पर चलने वाले लोग भी.

हादसे का शिकार हो रहे लाेग

स्थानीय आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि पुल का छज्जा टूटे कई महीने हो गए जिसके निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग को सूचित भी किया गया लेकिन अभी तक पुल को बनाने का प्रयास किसी के द्वारा नहीं किया गया, जिससे आए दिन लोग यहां गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही टूटे पुल को सही करने का कार्य किया जाएगा.
.Tags: Basti news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 22:59 IST



Source link