पार्थवी ने किया जिले का नाम रोशन, इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल, ये उपलब्धि भी है नाम

admin

70 घंटे काम की सिफारिश करने वाले नारायण मूर्ति को तगड़ा घाटा, डूबे ₹1800 करोड़

Last Updated:January 17, 2025, 16:00 ISTMaharajganj: महाराजगंज की बिटिया पार्थवी ने इंटरनेशनल मंच पर देश और जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता है और सबसे कम उम्र में शिव तांडव का उच्चारण कर भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है. X

पार्थवी अग्रवाल, फर्स्ट रैंक इन इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाडमहराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में एक ऐसी जगह है जो प्रतिभाओं की धनी मानी जाती है. समय-समय पर यहां के युवा और बच्चे अपनी प्रतिभा से सबको हैरान कर देते हैं. महराजगंज जिले के पूर्वी हिस्से में आने वाला सिसवा बहुत ही समृद्ध है. यहां के बच्चे और युवाओं ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने हुनर को दिखाया है और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. जिले के सिसवा कस्बे की रहने वाली पार्थवी अग्रवाल ने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है.

पार्थवी अग्रवाल ने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में अपनी मेहनत और लगन से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और फर्स्ट रैंक हासिल की है. उन्होंने न सिर्फ अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि महराजगंज जिले को भी गौरवान्वित महसूस कराया है.

इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में मिला फर्स्ट रैंकइंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पहला स्थान प्राप्त करने वाली पार्थवी अग्रवाल ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी भी करती हैं. इनमें डांस, ड्राइंग, श्लोक उच्चारण और ताइक्वांडो जैसी स्किल्स शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां उन्हें हर एक्टिविटी के लिए प्रेरित करती हैं और उन्हें प्रशिक्षित भी करती हैं.

इसके साथ डांस और ताइक्वांडो जैसी एक्टिविटीज के लिए अन्य माध्यम भी उपलब्ध कराती हैं. पार्थवी ने बताया कि मैथ ओलंपियाड की तैयारी के लिए उनके पिता गौरव अग्रवाल ने उन्हें मैथ सब्जेक्ट की तैयारी करवाई. इसके साथ ही मलवरी कान्वेंट स्कूल, जहां वे पढ़ती हैं, वहां के टीचर्स ने इन्हें इस ओलंपियाड के लिए तैयार किया.

शिव तांडव का उच्चारण कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डपार्थवी अग्रवाल के नाम सिर्फ यही उपलब्धि नहीं है बल्कि उनके नाम बहुत से अवार्ड और रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. संस्कृत श्लोक उच्चारण की प्रतिभा के लिए भी पार्थवी अग्रवाल जानी जाती हैं. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में शिव तांडव का उच्चारण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

इसके साथ अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उन्होंने परफॉर्म किया है और अपनी पहचान बनाई है. पार्थवी अग्रवाल ने बताया कि उनकी प्रतिभा के पीछे उनके माता-पिता और टीचर्स का बड़ा योगदान रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सफलता मिली है.
Location :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 16:00 ISThomeuttar-pradeshपार्थवी ने किया जिले का नाम रोशन, इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

Source link