Parking Free: नोएडा के इन स्थानों पर आज से वाहनों की पार्किंग शुल्क फ्री, जानिए कब तक लागू रहेगी ये सुविधा

admin

Parking Free: नोएडा के इन स्थानों पर आज से वाहनों की पार्किंग शुल्क फ्री, जानिए कब तक लागू रहेगी ये सुविधा



नोएडा. नोएडा में आज से वाहनों की पार्किंग शुल्क (Parking Fees) वसूलने पर ठेकेदारों (Contractors) पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आज यानी एक दिसंबर से सड़कों पर वाहनों की पार्किंग शुल्क आपको नहीं देने पड़ेंगे. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने कहा है कि पार्किंग शुल्क वसूलने वाले ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों ही नोएडा प्राधिकरण ने कहा था कि नोएडा के सेक्टर-18 (Except Sector-18) को छोड़ कर शहर की सभी सड़कों पर बनी 58 जगहों पर एक दिसंबर से वाहनों की मुफ्त पार्किंग होगी. दरअसल, जिन ठेकेदारों के पास पार्किंग पार्किंग का ठेका था, वह 30 नवंबर यानी बुधवार को ही समाप्त हो चुका है. ऐसे में अब नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने तक नोएडा में पार्किंग व्यवस्था मुफ्त रहेगी.

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण क्लस्टर नंबर 1, 3 और 5 में निजी कंपनियों के जरिए पार्किंग का संचालन करवा रही है, लेकिन ठेकेदार प्राधिकरण को बकाया पैसा नहीं लौटा रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण के मुतााबिक इन ठेकेदारों पर तकरीबन 20 करोड़ रुपये का बकाया है. अब प्राधिकरण पैसा नहीं जमा कराने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर रही है. ऐसे में गुरुवार से लोग मुफ्त पार्किंग करें और इन ठेकेदारों को पैसा नहीं दे. इसके लिए प्राधिकरण बोर्ड भी जगह-जगह लगा दिया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

पार्किंग शुल्क वसूलने वाले ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा- नोएडा प्राधिकरण (फोटो: आदित्य कुमार)

नोएडा में अगले आदेश तक पार्किंग फ्रीनोएडा प्राधिकरण ने कहा है कि नई कंपनियों के चयन के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं और अगले एक से दो महीने में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा. हालांकि, सेक्टर 18 और 38ए में बहुमंजिला पार्किंग के अलावा सेक्टर 1, 3 और 5 पार्क के नीचे बनी पार्किंग में भी लोगों को पहले की तरह शुल्क वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर जिले में तैनात हुईं कड़क IPS लक्ष्मी सिंह, जानें अपराध पर नियंत्रण करने का उनका स्टाइल और पुराना रिकॉर्ड

इन जगहों पर अब नहीं लगेंगे पार्किंग शुल्कऐसे में अब सेक्टर-25 की स्पाइस मॉल, सेक्टर- 29 में गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ब्रह्मपुत्रा मार्केट, सेक्टर-61 के शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर- 32 के लॉजिक्स मॉल, सेक्टर- 33 में एआरटीओ ऑफिस प्लॉट एरिया और पीछे की तरफ, सेक्टर 54 में एचसीएल के सामने, सेक्टर 142 में एडवंट बिल्डिंग के सामने, सेक्टर 124 और 125 के बीच, सेक्टर 63 में हल्दीराम और महिंद्रा शोरूम के सामने, सेक्टर 104 में हाजीपुर गांव के सामने और कई अन्य जगहों पर अब लोगों को पार्किंग शुल्क नहीं देने पडे़ंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Car Parking New Rules, Greater noida news, Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 17:25 IST



Source link