park and pond of Gorakhpur will become tourist spot Saharanpur model will be adopted

admin

park and pond of Gorakhpur will become tourist spot Saharanpur model will be adopted

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. नगर निगम ने शहर के विभिन्न पार्कों और पोखरों को खूबसूरत पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने का फैसला किया है, ताकि शहरवासियों को परिवार संग घूमने के लिए बेहतरीन जगह मिल सके. मुख्य अभियंता संजय चौहान ने इस परियोजना के तहत संबंधित अभियंताओं को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है और इसकी डेडलाइन भी तय कर दी गई है.

पोखरों का होगा जीर्णोद्धार और संरक्षण

झील संरक्षण योजना के अंतर्गत नगर निगम विभिन्न वार्डों में स्थित पोखरों का जीर्णोद्धार और संरक्षण करेगा. इस योजना में भरवलिया पोखरा, वार्ड संख्या 54 उर्वरक नगर, राप्तीनगर और नकहा मंदिर के पास स्थित पोखरों को शामिल किया गया है. इन सभी पोखरों को पर्यावरण के अनुकूल संवारा जाएगा, ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जासके और स्थानीय लोगों के लिए भी आरामदेह स्थान बन सके.

सहारनपुर मॉडल के तहत पार्को का होगा सौंदर्यीकरण 

नगर निगम के निर्देश के अनुसार गोरखपुर के कई बड़े पार्कों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वार्ड नंबर 10 मोहरीपुर के बजरंगपुरम और 54 उर्वरक नगर में स्थित बड़े पार्कों के लिए अवर अभियंता अतुल कुमार डीपीआर तैयार करेंगे, जबकि वार्ड संख्या 21 मोहनपुर और 17 शिवपुर के पार्कों की जिम्मेदारी अवर अभियंता राजकुमार को सौंपी गई है. इन पार्कों का सौंदर्यीकरण सहारनपुर मॉडल पर किया जाएगा. इन सभी परियोजनाओं के लिए डीपीआर की समय सीमा 23 सितंबर तय की गई है. जबकि छोटे पार्कों के लिए 20 सितंबर तक आगणन तैयार कर मुख्य अभियंता कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिया गया है.

पीपीपी मॉडल के आधार पर बनेगा वेंडिंग जोन

इसके अलावा नगर निगम पीपीपी मॉडल पर चकबंदी ऑफिस के पास वेंडिंग जोन बनाएगा, जहां दुकानों की स्थापना की जाएगी. इससे सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान होगा. साथ ही हरिओम नगर तिराहा और ट्रांसपोर्ट नगर में बने वेंडिंग जोन पर दुकानदारों को दुकानें आवंटित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. नगर निगम ने इस बार काम को प्रभावी ढंग से लागू करने की योजना बनाई है.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Municipal Corporation, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 22:01 IST

Source link