paris Olympics live updates day 6 swapnil kusale lakshya sen shooting hockey team nikhat zareen | Paris Olympics 2024 Live: सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर सात्विक-चिराग की जोड़ी, दो सेट के बाद बराबरी पर मैच

admin

paris Olympics live updates day 6 swapnil kusale lakshya sen shooting hockey team nikhat zareen | Paris Olympics 2024 Live: सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर सात्विक-चिराग की जोड़ी, दो सेट के बाद बराबरी पर मैच



Olympics 2024 Live: पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए छठा दिन रोमांच से भरा नजर आया है. महीने की शुरुआत भारत ने मेडल के साथ की है. स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया. लेकिन निखत जरीन और इंडियन हॉकी टीम से निराशा देखने को मिली है.  महिलाओं की 50 किलोग्राम भार वर्ग के बॉक्सिंग मुकाबले पर सभी की नजरें थी, लेकिन अब उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उन्हें चीन की वू यू के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. ओलंपिक्स के छठे दिन के सभी अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
5. सात्विक-चिराग की शानदार शुरुआत: ओलंपिक्स 2024 में बैडमिंटन डबल्स के मेन्स डबल्स क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सात्विक -चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. दोनों ने पहला सेट 21-13 से अपने नाम किया.
4. ब्रॉन्ज मेडल लेकर स्वदेश लौटे सरबजोत: मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले सरबजोत स्वदेश लौट चुके हैं. दिल्ली में उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत देखने को मिला है.
(@ANI) August 1, 2024

3. हॉकी टीम को भी मिली हार: टीम इंडिया की हॉकी टीम ओलंपिक्स 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही थी. अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में भी 1-1 से बराबरी रही थी. लेकिन अब इस टीम को बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ गया है.
2. प्रियंका भी चूकीं: पेरिस ओलंपिक के महिला 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही प्रियंका गोस्वामी पदक जीतने की दौड़ में पीछे रह गईं.
1. निकहत जरीन का नहीं चला जादू: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम भार वर्ग के बॉक्सिंग मुकाबले में भारत की स्टार मुक्केबाज़ निखत जरीन को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की वू यू के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वू यू ने निखत को तीनों राउंड में मात देकर मेडल की दौड़ से बाहर कर दिया. इस हार के साथ ही भारत की मेडल की उम्मीदें कमज़ोर पड़ गई हैं.
 



Source link