paris olympics 2024 pm narendra modi interaction with indian athletes neeraj chopra rhythm sangwan | Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक में मेडल्स का अंबार लगाएंगे भारतीय एथलीट्स? PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र

admin

paris olympics 2024 pm narendra modi interaction with indian athletes neeraj chopra rhythm sangwan | Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक में मेडल्स का अंबार लगाएंगे भारतीय एथलीट्स? PM मोदी ने दिया जीत का मंत्र



Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेला जाएगा. भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में रहा, जिसमें भालाफेंक में नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक गोल्ड के साथ कुल 7 पदक जीते. इस बार पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है. देश को इन स्टार एथलीट्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इन खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तौर पर बातचीत की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया. पीएम ने जीत-हार का दबाव नहीं लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी.
पीएम ने की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘मेरी कोशिश रहती है कि खेल जगत से जुड़े देश के सितारों से मिलता रहूं. नयी चीजें जानता रहूं और उनके प्रयासों को समझता रहूं. सरकार के नाते व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने हैं तो काम करता रहूं. मेरी कोशिश सभी से सीधे बात करने की होती है.’ उन्होंने कहा कि ओलंपिक की चकाचौंध में खोना नहीं है क्योंकि इससे फोकस हटता है और ना ही दूसरे खिलाड़ियों को देखकर परेशान होना है . उन्होंने आगे कहा, ‘यह कद काठी का खेल नहीं है, बल्कि टैलेंट का खेल है. विरोधी खिलाड़ी की कद काठी से परेशान हुए बिना अपने टैलेंट पर फोकस रखें और वही रिजल्ट दिलायेगा.’
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
‘इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड’
पीएम ने कहा, ‘बहुत से लोग सब कुछ जानते हुए भी परीक्षा में गड़बड़ कर देते हैं और उसका कारण है कि परीक्षा पर ध्यान कम होता है और वह अच्छे अंक लाने के दबाव में रहते हैं. आप जीत हार की चिंता मत कीजिये, मेडल आते हैं और नहीं भी आते. इसका दबाव मत लीजिये, लेकिन अपना बेस्ट दीजिये.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय खिलाड़ी पेरिस में पुराने तमाम रिकॉर्ड तोड़कर देश के लिये गौरव लेकर आयेंगे. उन्होंने कहा, ‘आप अपनी तपस्या से इस स्थान तक पहुंचे हैं. अब देश को खेल के मैदान पर कुछ देने का मौका है. खेल के मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाला देश के लिये गौरव लेकर आता है. मुझे विश्वास है कि इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोडकर हमारे खिलाड़ी आयेंगे.’
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
‘ओलंपिक खेलने जाना ही बड़ी बात’
पीएम ने आगे बात करते हुए कहा कि वह ओलंपिक से लौटने के बाद खिलाड़ियों के स्वागत का इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं आपका फिर से इंतजार करूंगा, जब आप 11 अगस्त को ओलंपिक खत्म होने के बाद लौटेंगे. मैं कोशिश करूंगा कि 15 अगस्त को लालकिले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आप मौजूद रहें ताकि देश आपको देख सके. क्योंकि जीत-हार तो अलग, लेकिन ओलंपिक खेलने जाना ही बहुत बड़ी बात है.’
ये एथलीट्स थे शामिल
प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह, गोलकीपर पी आर श्रीजेश, तीरंदाज दीपिका कुमारी, पहलवान अंतिम पंघाल, निशानेबाज मनु भाकर, रमिता जिंदल, चौदह वर्ष की स्विमर धिनिधि देसिंघु शामिल थे. वहीं, ऑनलाइन जुड़ने वालों में ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु और मुक्केबाज निकहत जरीन समेत लगभग 90 खिलाड़ी शामिल थे.



Source link