Parimal Dey Passed Away: भारत के पूर्व फुटबॉलर परिमल डे का लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधन हो गया. 4 मई, 1941 को जन्मे डे को 2019 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बंग भूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया था.
भारत को दिलाया था कांस्य पदक
1960 के दशक में डे ने भारत के लिए शानदान प्रदर्शन किए. उन्होंने कुआलालंपुर में 1966 मर्डेका कप में कोरिया गणराज्य के खिलाफ मैच का एक मात्र गोलकर भारत को कांस्य पदक दिलाया. घरेलू स्तर पर उन्होंने अपनी टीम को 1962, 1969 में दो बार संतोष ट्रॉफी जिताने का गौरव प्राप्त हुआ. पूर्वी बंगाल के लिए फारवर्ड के रूप में खेलते हुए उन्होंने 84 गोल किए और 1968 में क्लब की कप्तानी भी की.
IFA शील्ड में किया कमाल
परिमल डे ने 1966, 1970 और 1973 में तीन बार कलकत्ता फुटबॉल लीग और IFA शील्ड जीतने का गौरव हासिल किया और BNR (1966) और ईरानी पक्ष PAS क्लब (1970) के खिलाफ IFA शील्ड फाइनल में गोल कर भारतीय फुटबॉल लोककथाओं में अपना नाम दर्ज कराया. 1966 का CFL डे के लिए एक बड़ा टूर्नामेंट था क्योंकि उन्होंने पहले 9 मैचों में से प्रत्येक में गोल किया था.
इनके अलावा, उन्होंने डूरंड कप (1967, 1970), रोवर्स कप (1967, 1969, 1973) में भी अपनी टीम को जिताया. परिमल डे 1971 में मोहन बागान के लिए भी खेले और उस साल फिर से अपनी टीम को रोवर्स कप जिताया.
AIFF चीफ ने कही ये बात
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने परिमल डे के निधन पर शोक व्यक्त किया. AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, ‘भारत के पूर्व स्टार परिमल डे का निधन भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़ी क्षति है. 1960 के दशक के सर्वश्रेष्ठ योजनाकारों में से एक थे और आज तक प्रशंसकों के दिलों और दिमाग में बने हुए हैं.’
एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा, परिमल डे के निधन से पूरी भारतीय फुटबॉल बिरादरी बेहद सदमे में है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
(इनपुट: आईएएनएस)
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की जरूरत नहीं