India vs Australia 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट के रिजल्ट ने सभी को जख्म दे दिया. टीम इंडिया को मुकाबले में 184 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. कप्तान रोहित भी इससे निराश नजर आए और उन्होंने हार को स्वीकार किया. हिटमैन ने ऋषभ पंत के उस शॉट पर भी चर्चा की जब सुनील गावस्कर ने उन्हें ‘STUPID’ कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था. पंत इस सीरीज में अपने स्वाभाविक खेल का ही शिकार हो गए और गावस्कर ने उन्हें जमकर लताड़ा था.
ट्रेविस हेड का शिकार बने पंत
जायसवाल और पंत जब क्रीज पर मौजूद थे तब चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. लेकिन पंत ने दिन के आखिरी सत्र में कामचलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड के खिलाफ आक्रामक शॉट खेला और लांग ऑन पर पर कैच देकर अपना विकेट दे बैठे. जिसके बाद टीम इंडिया लड़खड़ाई और नतीजन अब भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है. पंत इस मैच की पहली पारी में भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे, जिसके लिए गावस्कर ने उनकी कमेंट्री के दौरान ही क्लास लगा दी थी.
क्या बोले कप्तान रोहित?
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पंत के विकेट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. हम अभी मैच हारे है और हर कोई इस बात से निराश है. हमने निश्चित रूप से इस परिणाम के बारे में नहीं सोचा था. पंत को यह समझने की जरूरत है कि उसके लिए क्या जरूरी है. हम में से किसी को उसे बताने की जरूरत से ज्यादा उसे खुद ही इन चीजों को समझने की जरूरत है.’
ये भी पढ़ें.. Jasprit Bumrah: 4 मैच.. 30 विकेट, बुमराह की मेहनत पर नहीं फिरेगा पानी, ICC से मिल सकता है खास तोहफा
रोहित ने दी पंत को नसीहत
रोहित ने आगे कहा, ‘यह परिस्थितियों के बारे में भी है. आपको खेल की स्थिति के मुताबिक जोखिम के बारे में सोचना होगा. आपको सोचना होगा कि क्या आप प्रतिद्वंद्वी को मैच में वापसी करने का मौका देना चाहते हैं. यह ऐसी चीजें हैं जो उसे खुद समझने की जरूरत है. मैं पंत से बातचीत को लेकर यह नहीं कह सकता कि मैंने उससे बातचीत नहीं की है या वह यह नहीं समझता कि टीम को उससे क्या अपेक्षा है. क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बीच में एक बहुत ही महीन रेखा है.’