पंत का मास्टर माइंड फेल… दिल्ली के 2 बल्लेबाजों ने लिखी जीत की इबारत, 5 ओवर में पलटी बाजी| Hindi News

admin

पंत का मास्टर माइंड फेल... दिल्ली के 2 बल्लेबाजों ने लिखी जीत की इबारत, 5 ओवर में पलटी बाजी| Hindi News



LSG vs DC: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ नहीं बल्कि असली नवाब दिल्ली के 2 बल्लेबाज साबित हुए जिन्होंने लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली. पंत ने मुकाबले को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया, लेकिन दिल्ली ने आखिरी ओवर में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा, लेकिन दिल्ली के 7वें और 8वें नंबर के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा डाले और मुकाबले को दिल्ली की झोली में डाल दिया.
210 रन का था लक्ष्य
दिल्ली ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था. लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन दिल्ली के गेंदबाजों पर बुरी तरह टूट पड़े. मार्श ने 36 गेंद में 72 रन ठोके जिसमें 6 छक्के और इतने ही चौके देखने को मिले. दूसरी तरफ पंत ने भी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए, उन्होंने महज 30 गेंद में 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 75 रन ठोक डाले. इन पारियों की बदौलत लखनऊ ने स्कोरबोर्ड पर 209 रन टांग दिए. 
पॉवरप्ले में फुस्स हुई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉवरप्ले में ही फुस्स हो गई थी. टीम ने महज 65 रन के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था, मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग फेल नजर आई. लेकिन 7वें नंबर पर उतरे आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने मैच की काया पलट दी. ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 34 रन की पारी खेल मैच में जान डाल दी थी, लेकिन फिर आशुतोष और विपराज ने गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ ही कर दिया. 
आखिरी ओवर में जीता मैच
विपराज निगम अपने डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ अंदाज में नजर आ रहे थे, उन्होंने महज 14 गेंद में 39 रन ठोक दिए थे. लेकिन 15वीं गेंद पर एक बाउंड्री लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद पूरी जिम्मेदारी आशुतोष शर्मा पर आ गई. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 6 रन की दरकार थी और एक ही विकेट था. मोहित शर्मा ने 5वीं गेंद पर आशुतोष को स्ट्राइक दी और उन्होंने छक्के से मैच फिनिश कर दिया. आशुतोष ने 66 रन की बेहतरीन पारी खेली और मैच के हीरो साबित हए. दिल्ली ने 1 विकेट से मुकाबले को जीतकर जीत के साथ आगाज किया.



Source link