Panic Button for womens safety installed in agra smart city projects upns

admin

Panic Button for womens safety installed in agra smart city projects upns



कामिर क़ुरैशी/आगरा. आगरा स्मार्ट सिटी (Agra Smart City) के तहत आगरा शहर में 43 चौराहों पर पैनिक बटन (Panic Button) लगा दिए गए है. हालांकि यह 70 स्थानों पर लगाये जाने है. अन्य स्थानों पर बटन लगाने का काम चल रहा है. वहीं 944 चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है. इनको 1226 स्थानों पर लगाये जाने है. आगरा स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए पैनिक बटन से अभी तक 217 कम्पलेंट प्राप्त हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर कम्पलेंट अन्य जाम व अन्य समस्या को लेकर प्राप्त हुई. हालांकि जो कम्पलेंट प्राप्त हुई है उनमें तत्काल मौके पर पीआरवी ने पहुंच कर कम्पलेंट सॉल्व की है.
शहर में अभी तक 944 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है. हालांकि पिछले महीने कार्यदायी संस्था भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बैल कंपनी पर इसको लेकर 5.60 करोड़ का जुर्माना किया गया था. स्मार्ट सिटी के तहत 43 स्थानों पर लगाए गए पैनिक बटन को इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से कनेक्ट किया गया है. जैसे ही कोई पैनिक बटन को पुश करेगा तो आगरा स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में अलार्म बज जाएगा. कंट्रोल रूम से यह भी देखा जा सकता है कि किस स्थान से बटन को पुश किया गया है. इस दौरान बटन पुश करने वाले का ऑडियो और वीडियो दोनों कंट्रोल रूम में पहुंच जाएंगे. यह सूचना तुरंत नजदीकी पीआरवी 112 को फारवर्ड हो जाएगी.

आगरा में बना इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर.

इस दौरान कोई भी असमाजिक तत्व बटन को पुश नहीं कर पायेगा. अगर ऐसा कोई करता है तो उसकी आवाज और फोटो कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर दिखेगा. वहीं फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ कर्यवाही की जायेगी. सूर सदन, फूल सय्यद, सेंट जोन्स, मीरा हुसैनी आदि चौराहे पर यह पैनिक बटन और कैमरे लगा दिए गए है.
यह है आगरा स्मार्ट सिटी का बजटअगर बात करे आगरा स्मार्ट सिटी के बजट की तो आगरा स्मार्ट सिटी को अभी तक 685 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हो चुका है. जिसमे से 535 करोड़ रुपए अभी तक खर्च हुए है. आगरा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अभी 19 प्रोजेक्ट चल रहे है, जिसमे 06 अन्य प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है.
एक मंच पर मिलेगी सारी सुविधाएंआगरा स्मार्ट सिटी के नोडल ऑफिसर आरके सिंह में बताया कि शहर के चौराहों पर चार प्रकार के कैमरे लगाए गए है. इसमें ऑटोमेटिक सिग्नल कैमरे लगे है. चौराहों को ग्रिड से कनेक्ट किया गया है. चार प्रकार के कैमरों में डॉम, वेरी फोकल, बुलेट, पीटीजेड, वेंडल राजिस्टेड कैमरे लगाए जाने है. हमारा मुख्य उद्देश्य सभी सुविधाओं को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराना है. इस एकीग्रत कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से वाटर, फायर ब्रिगेड, ट्रैफिक, ई-गवर्नेस, स्मार्ट मेप, स्ट्रीट लाइट, सीवेज मैनेजमेंट सिस्टम आदि सुविधाओं को एक मंच प्रदान करना है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra news, Agra Police



Source link