शाश्वत सिंह/झांसी/दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर तहसील में बने पंडोखर सराकर धाम में लोगों की आस्था लगातार बढ़ती जा रही है. लोग दूर दूर से यहां अपनी अर्जियां लगवाने आते हैं. पंडोखर धाम में अर्जियां लगाने के लिए टोकन लेना पड़ता है. यहां कई टोकन काउंटर बने हुए हैं. दरअसल आपको काउंटर पर जाकर अपनी समस्या बतानी पड़ती है. इसके बाद आपकी समस्या के अनुसार अर्जी का टोकन बनाया जाता है. इसके बाद भक्तों का पंडोखर सरकार से मिलने और अर्जी बताने का नंबर आता है.टोकन काउंटर पर बैठने वाले विक्की कुमार ने बताया कि यहां लोगों से सिर्फ उनका मोबाइल नंबर और उनकी समस्या पूछी जाती है. इसके बाद उनके लिए टोकन की पर्ची बना दी जाती है. सबसे ज्यादा लोग अमावस्या के दिन पर्ची बनवाते हैं. इसके अलावा कैंसर और अन्य बीमारियों की अर्जी के लिए भी पर्ची बनाई जाती है. उन्होंने बताया कि यहां अर्जी के लिए किसी भी तरीके का शुल्क नहीं लिया जाता है. कई बार यह अफवाह उड़ाई जाती है कि धाम में शुल्क लिया जाता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.अपनी इच्छा से लोग देते हैं दानपंडोखर सराकर धाम में टोकन लेने के लिए लाइन में खड़े छिंदवाड़ा से आए राहुल ने बताया कि वह पहली बार यह अर्जी लगाने के लिए आए हैं. उन्होंने टोकन लिया है, लेकिन इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ा. उन्होंने अपनी मर्जी से यहां 100 रुपये का दान दिया है. वहीं, बिहार के बक्सर से आए एक भक्त ने बताया कि वह दूसरी बार यहां अर्जी लगाने आए हैं. पहली बार वह यहां अपनी समस्या लेकर आए थे. अर्जी लगाने के बाद उनकी समस्या का समाधान हो गया. अब वह दोबारा यहां दर्शन करने आए हैं. उन्होंने भी अपनी इच्छा से चंदा दिया है..FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 17:51 IST
Source link