Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 22, 2025, 14:04 ISTPanchgavya Ke Fayde: पंचगव्य का इस्तेमाल कई लोग करते हैं. शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए ये बहुत जरूरी माना जाता है.X
गाय के इन पांच चींजों से बनाए पंचगव्यPanchgavya Ke Fayde: सनातन धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है. धार्मिक कथाओ के अनुसार गाय में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है. यही वजह है कि उन्हें गो माता का दर्जा दिया गया है. गाय ही नहीं बल्कि गाय से जुड़ी पांच चीजों का भी सनातन धर्म में विशेष महत्व होता है. ज्योतिषशास्त्र में गाय से जुड़ी पांच चीजों का चमत्कारिक महत्व बताया गया है.
पंचगव्य के फायदे हैं चमत्कारीकाशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि गाय से मुख्य रूप से हमें पांच चीजें प्राप्त होती है. इसमें गोमूत्र, गोबर, दूध, दही और घी शामिल है. इन सभी पांच चीजों का धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ, शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए जरूरी माना जाता है. गाय से जुड़ी इन्हीं पांच चीजों को मिलाकर पंचगव्य बनाया जाता है जिसके चमत्कारिक फायदे हमारे धर्म शास्त्र में बताएं गए हैं.
निगेटिव ऊर्जा होती है समाप्तसनातन धर्म में पंचगव्य के बिना कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं होता है. गृह प्रवेश, शरीर की शुद्धि, धार्मिक उत्सव, मांगलिक कार्य, पूजा-पाठ, अनुष्ठान में पंचगव्य के प्रयोग की प्रधानता है. कहा जाता है इसके इस्तेमाल से हर तरह की निगेटिव ऊर्जा समाप्त हो जाती है और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है. भूत प्रेत की बाधा को भी दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!
आयुर्वेद में भी है काफी महत्वसिर्फ ज्योतिष शास्त्र में ही नहीं बल्कि आयुर्वेद की दृष्टि से भी पंचगव्य का विशेष महत्व होता है. गाय से जुड़े इन पांच चीजों का प्रयोग कई तरह की औषधियों के रूप में भी किया जाता है.आयुर्वेद चिकित्सा में पंचगव्य के जरिए शरीर के कई रोगों का उपचार किया जाता है और यह रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाता है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2025, 14:04 ISThomedharmघर के क्लेश-झगड़ों को दूर कर देगा पंचगव्य…हर पूजा के लिए बहुत जरूरीDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.