हाइलाइट्सयूपी में पान और ‘गुटका’ थूकने वालों को करनी होगी जेब ढीली.मिस्टर एंड मिस पीकू नाम का अभियान अब पूरे राज्य में सोमवार से शुरू होने जा रहा है.पान और गुटका थूकते हुए पकड़े गए लोगों पर 250 रुपये का जुर्माना लगेगा. ओलिवर फ्रेड्रिकलखनऊ. कभी पान और ‘गुटका’ चबाने और उसे हर तरफ थूकने (spitting paan) के लिए बदनाम उत्तर प्रदेश (UP) की पारंपरिक छवि बदलने के लिए सरकार ने पूरी तरह से कमर कस कर तैयारी कर ली है. इसके लिए शहरी विकास विभाग (urban development department) ने एक अनूठा अभियान शुरू कर दिया है. मिस्टर एंड मिस पीकू (‘Mr and Miss Piku) नाम का अभियान अब पूरे राज्य में सोमवार से शुरू होने जा रहा है. जिसमें पान और गुटका थूकते हुए पकड़े गए लोगों पर 250 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम बनाया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों पर भी यही जुर्माना लागू होगा.
स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की (शहरी) राज्य मिशन निदेशक नेहा शर्मा ने राज्य भर के नगर आयुक्तों को लिखे पत्र में कहा कि शहरों में सफाई रखने के लिए न थूकने और न ही कूड़ा फैलाने का अभियान शुरू किया गया है. थूकने के अलावा यह अभियान सार्वजनिक जगहों पर पेशाब करने, खुले में शौच करने, जानवरों को खिलाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर खाना फेंकने और गंदगी फैलाने वालों की भी निगरानी करेगा. इस अभियान को पहले लखनऊ और आगरा में शुरू किया गया था. ये उत्तर प्रदेश के 2 प्रमुख शहर हैं, जहां हाल ही में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत बैठकें हुईं. लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ’23 फरवरी को शुरू किए गए लगभग 10-दिनों के अभियान में हमने लोगों से 1.29 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला.’
सेतु निगम के इंजिनियरों का कारनामा, छुट्टी लेकर दूसरी जगह की नौकरी, लिया करोड़ों का वेतन, प्रमोशन भी मिला
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
Lucknow: भगवान जगन्नाथ और हनुमानजी का ऐसा मंदिर, जिसके गुबंद पर लगा हुआ है चांद, जानिए इसका रहस्य
UP Nagar Nikay Chunav: OBC आयोग ने सीएम योगी को सौंपी सर्वे रिपोर्ट, जानें कब हो सकता है निकाय चुनाव
अभी से ही डराने लगा है यूपी का मौसम! लखनऊ में रोज एक डिग्री बढ़ रहा तापमान, जानें अपने जिले का हाल
Lucknow Mango Man: दुनिया का इकलौता ऐसा पेड़, जिस पर फलते हैं 300 से ज्यादा किस्म के आम
Lucknow: मनकामेश्वर मंदिर की महंत का फ़रमान, मंदिर के पास से फूल और मिठाई न खरीदें भक्त
महिला अपराधों के निस्तारण में यूपी देश में अव्वल, गोवा और पुडुचेरी को छोड़ा पीछे
Success Story: ददुआ, ठोकिया को मारने वाले IPS की कहानी, अब अतीक की फैमिली चिंता में, जानिए क्यों?
खुशखबरी! आसान होगा लखनऊ से कानपुर का सफर, 13 मार्च से चलेगी ये ट्रेन; नोट करें टाइमिंग
Satish Kaushik Death: यहां ‘कागज’ शूट करने वाले सतीश कौशिक को क्यों पसंद था लखनऊ? दोस्त ने बताईं अनसुनी बातें
सेतु निगम के इंजिनियरों का कारनामा, छुट्टी लेकर दूसरी जगह की नौकरी, लिया करोड़ों का वेतन, प्रमोशन भी मिला
उत्तर प्रदेश
जबकि आगरा नगर निगम ने अभी तक कुल जुर्माने की रकम को गिना नहीं है. फिर भी यह भारी रकम होने की उम्मीद है. दोनों शहरों में इस अभियान की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे पूरे राज्य में लागू करने का फैसला लिया गया. बताया गया कि 6 लाख से कम आबादी वाले नगर निगमों में जुर्माना के राशि 150 रुपये होगी. जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले इलाकों के लिए 100 रुपये और 50 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा. यह पहली बार नहीं है जब सार्वजनिक रूप से थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है. 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड-19 के संशोधित दिशानिर्देशों के तहत सार्वजनिक रूप से थूकने को दंडनीय अपराध बनाया था. यूपी सरकार ने भी ऐसे कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन वे लोगों पर असर डालने में विफल रहे. अब क्या नया अभियान राज्य में बदलाव ला सकता है! यही लाख टके का सवाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP news, Up news in hindi, Up news today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 12:54 IST
Source link