माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिससे मेजबानों ने सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप पूरी कर ली. इससे पहले टी20 सीरीज में भी पाकिस्तान को 4-1 से मात मिली थी. पूरे दौरे में सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद दिए अपने बयान से नए विवाद को जन्म दे दिया है.
रिजवान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी और इस सीरीज के बाद हम बीती बातों को पीछे छोड़ देंगे. अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का समय है, जो हमारे देश के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है. उम्मीद है कि देशवासी इसका लुत्फ उठाएंगे और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनके इस बयान ने पाकिस्तानी फैंस को खासा नाराज कर दिया है, जो अभी तक टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से उबर नहीं पाए हैं.
फैंस का गुस्सा इस बात को लेकर है कि जब पूरी टीम हर विभाग में फेल रही, तब कप्तान PSL पर ध्यान केंद्रित करने की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है कि एक कप्तान को टीम की हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ना कि अगली लीग के बारे में बातें करनी चाहिए.
बेन सियर्स ने लिए 5 विकेटमैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की ओर से बेन सियर्स ने लगातार दूसरे वनडे में पांच विकेट झटके, जो एक कीवी गेंदबाज के लिए इतिहास रचने जैसा था. जैकब डफी और डेब्यू कर रहे रीस मारियू ने भी शानदार प्रदर्शन किया. वहीं पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने दो अर्धशतक जमाए और युवा स्पिनर सुफियान मुकीम ने प्रभावित किया, लेकिन बड़े मौकों पर चूक टीम को भारी पड़ी.
रिजवान का बयानरिजवान ने माना कि कि न्यूजीलैंड ने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. यहां की परिस्थितियां हमारे लिए मुश्किल हैं लेकिन हमें इससे सीख लेनी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से अच्छे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड ने हर बड़े पल को अपने पक्ष में मोड़ा.