pakistani fan holding poster of imran khan in a match in australia forced to leave stadium video viral | Viral Video: ‘इमरान खान का पोस्टर दो या स्टेडियम छोड़ दो’, पाकिस्तानी फैंस से ऑस्ट्रेलिया में ये कैसा सलूक?

admin

pakistani fan holding poster of imran khan in a match in australia forced to leave stadium video viral | Viral Video: 'इमरान खान का पोस्टर दो या स्टेडियम छोड़ दो', पाकिस्तानी फैंस से ऑस्ट्रेलिया में ये कैसा सलूक?



Pakistan Fan with Imran Khan Poster Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक पाकिस्तानी फैन के साथ ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान अजीब सलूक देखने को मिला. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान पोस्टर थामे इस फैन से एक ऑफिशियल ने स्टेडियम छोड़ने या पोस्टर वापस देने का अल्टीमेटम दे दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
PAK फैन के साथ ये कैसा सलूक?
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन के साथ अजीबोगरीब बर्ताव हुआ. दरअसल, फैन ने पाकिस्तान क्रिकेट की जर्सी पहनी हुई थी. उसके हाथ में पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेटर का 1992 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए एक पोस्टर था. अचानक स्टेडियम के एक ऑफिशियल उसके पास आया और पोस्टर उन्हें देने के लिए कहने लगा. अधिकारी ने फैन को अल्टीमेटम देते हुए कहा, ‘पोस्टर मुझे दो या स्टेडयम छोड़ दो.’ वीडियो में ऑफिशियल से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘या तो तुम इसे मुझे दे दो या फिर घर जाओ.’
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) November 20, 2024
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. फैंस ने सवाल उठाया है कि क्या ऐसा करना सही है. बता दें कि पाकिस्तान की 1992 वर्ल्ड कप जीत के कप्तान इमरान खान क्रिकेट में बड़े नामों में से एक हैं. हालांकि, उनके राजनीतिक करियर ने इंटरनेशनल लेवल उन्हें काफी क्षति पहुंचाई है.
पाकिस्तान का हुआ क्लीन स्वीप
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम की शुरुआत शानदार रही, जब मेहमानों ने कंगारुओं को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने बदला पूरा करते हुए पाकिस्तान का टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. बाबर आजम और कप्तान रिजवान का बल्ला नहीं चला.



Source link