pakistan won odi series vs australia in australia mohammad rizwan leading from the front pak vs aus | PAK vs AUS: रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के घर में जीत ली ODI सीरीज

admin

pakistan won odi series vs australia in australia mohammad rizwan leading from the front pak vs aus | PAK vs AUS: रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के घर में जीत ली ODI सीरीज



Pakistan beat Australia in ODI Series: मोहम्मद रिजवान ने बतौर कप्तान अपने पहले ही असाइनमेंट में फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, उनकी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में मात देने का कमाल किया. यह 22 साल बाद हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है. पहले मुकाबले में हार के बाद 1-0 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते और तीन वडने मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का सरेंडर
पर्थ स्टेडियम में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाज सिर्फ 140 रन पर ही ढेर हो गए. 141 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट से मुकाबले जीता. बाबर आजम (28 रन*) और मोहम्मद रिजवान (30 रन*) नाबाद रहे. इनसे पहले सैम अयूब 42 रन और अब्दुल्ला शफीक 37 रन बनाकर आउट हुए.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2024
अफरीदी-नसीम रहे हीरो
आखिरी मुकाबले की जीत के हीरो शाहीन अफरीदी और नशीम शाह रहे, जिन्होंने अपनी आग उगलती गेंदों के आगे मेजबान बल्लेबाजों को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया. नसीम शाह ने जेक फेजर मैकगर्क (7), कप्तान जोश इंग्लिश (7) और एडम जंपा (13) का शिकार किया. वहीं, अफरीदी ने आरोन हार्डी (12), सीन एबॉट (30) और लांस मोरिस (0) के विकेट लिए. हारिस रऊफ ने भी अफरीदी-नसीम का बखूबी साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (0) और मैथ्यू शॉर्ट (22) के बड़े विकेट लिए. 
सीरीज में पिछड़ रहा था पाकिस्तान
पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से पिछड़ रहा था, लेकिन रिजवान की अगुवाई में टीम ने शानदार वापसी की और आखिरी दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया. एडिलेड में हुए दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान ने ऑस्ट्रलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया में जाकर कोई वनडे सीरीज अपने नाम की थी. अब पाकिस्तान की नजरें टी20 इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने पर होंगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होनी है.



Source link