PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान टीम की हालत समय के साथ बद से बद्तर होती जा रही है. अपने ही घर में पाकिस्तान को बांग्लादेश से 10 विकेट से हार झेलनी पड़ गई. इस हार के बाद पाकिस्तान की खिल्ली हर जगह उड़ी और आलोचनाओं की सुनामी आ गई. इस हार के गम से टीम उबरी नहीं थी कि आईसीसी ने एक सजा सुनाकर इसे दोगुना कर कर दिया है. आईसीसी की इस सजा के बाद पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना और भी मुश्किल हो गया है.
WTC में कटे पाकिस्तान के प्वाइंट्स
आईसीसी ने रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दौरान पाकिस्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते 6 प्वाइंट्स काट लिए हैं. शान मसूद एंड कंपनी निर्धारित समय से 6 ओवर पीछे रही. जिसके चलते टीम पर आईसीसी का हंटर चला है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान को मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
बांग्लादेश को भी नहीं बख्शा
पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश का भी यही हाल रहा. इस टीम पर भी स्लो ओवर रेट के चलते 3 WTC प्वाइंट्स और मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगा है. प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम हार के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर है. हालांकि, पाकिस्तान की यह तीसरी सीरीज है अभी टीम के पास 8 मुकाबले बाकी हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए 8 में से 7 मुकाबले जीतने होंगे.
30 अगस्त को अलगा मैच
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अगला मुकाबला 30 अगस्त से शुरू होगा. ये मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. यदि पाकिस्तान यह मुकाबला भी हार जाती है तो सीरीज गंवा बैठेगी. यह बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक जीत रहेगी. हालांकि, आखिरी मैच से पहले पाकिस्तान की प्लेइंग -XI में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है.