pakistan team still in race for semi final qualification know full scenario champions trophy 2025 | पाकिस्तान की अभी भी सेमीफाइनल में हो सकती है एंट्री, न्यूजीलैंड से हार के बाद समझिए पूरा गणित

admin

pakistan team still in race for semi final qualification know full scenario champions trophy 2025 | पाकिस्तान की अभी भी सेमीफाइनल में हो सकती है एंट्री, न्यूजीलैंड से हार के बाद समझिए पूरा गणित



Pakistan Semi Final Equation Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और अपने ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और उसका इसके लिए क्वालीफाई करना संभव नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है. चलिए जानते हैं ये कैसे संभव हो सकता है.
पाकिस्तान को मिली हार
न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. उसने नेशनल बैंक स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 320 रनों का पहाड़ खड़ा किया और मेजबान पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस हार से पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप की कमजोरियां उजागर हो गईं. हार से पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.200 हो गया है और टीम अपने ग्रुप (A) मैंने सबसे नीचे पहुंच गई है.
दो मैच और खेलेगा पाकिस्तान
न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान को अभी दो मैच और खेलने हैं. 23 फरवरी को उसे भारत से भिड़ना है, जिसमें जीत दर्ज करना उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला और उसके बाद 27 फरवरी को बांग्लादेश मेजबान टीम की टक्कर है. इन मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत दर्ज करनी है तो उसके टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठानी होगी, जो कीवी टीम के खिलाफ फ्लॉप रहे.
सेमीफाइनल में ऐसे पहुंच सकती है मेजबान टीम
अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे सबसे पहले अपने बचे हुए दोनों मैचों में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही पाकिस्तान को यह भी उम्मीद करनी होगी कि टूर्नामेंट में भारत या बांग्लादेश अपने बचे हुए तीन मैचों में से दो हार जाए. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के चार अंक हो जाएंगे, जबकि न्यूजीलैंड के 4 या 6 अंक हो जाएंगे जो नतीजों पर निर्भर करेगा. इस केस में दूसरी ओर, भारत और बांग्लादेश कीवी टीम और पाकिस्तान से नीचे रहेंगे, जिससे मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
भारत से हारते ही खेल हो जाएगा खत्म
पाकिस्तान की अगली टक्कर अपने सबसे बड़े राइवल भारत से है. यह मैच दुबई में खेला जाना है. अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ इस मैच में हार मिलती है तो मेजबान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और इसके साथ ही उसका चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सपना भी चूर-चूर हो जाएगा.



Source link