Pakistan-origin cricketer dies in Australia after collapsing on field during club match Adelaide Heat Wave | हादसा: ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रहा था पाकिस्तानी खिलाड़ी, अचानक हो गई मौत, सामने आई बड़ी वजह

admin

Pakistan-origin cricketer dies in Australia after collapsing on field during club match Adelaide Heat Wave | हादसा: ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेल रहा था पाकिस्तानी खिलाड़ी, अचानक हो गई मौत, सामने आई बड़ी वजह



Cricketer Death: ऑस्ट्रेलिया में एक क्रिकेट मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मैदान पर जान चली गई. इसके बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में अत्यधिक गर्मी में खेले जा रहे एक स्थानीय मैच के दौरान मैदान पर गिरने से क्लब-स्तरीय पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मौत हो गई. वह एडिलेड की गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाए.
अचनाक मैदान पर गिर गए जुनैद
न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने बताया कि 40 वर्ष के जुनैद पिछले शनिवार को प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के खिलाफ एक मैच में ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. 40 ओवर तक फील्डिंग करने और सात ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद वह गिर गए. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया अत्यधिक गर्मी की चपेट में है और मौसम विज्ञान ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, उस समय वहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था.
ये भी पढ़ें: IPL में खेलने को तरस रहे पाकिस्तानी, अब तक 11 का ही सपना हुआ पूरा, देख लें नाम और रिकॉर्ड
क्लब ने जारी किया बयान
एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों में कहा गया है कि यदि तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ता है तो खेल रद्द कर दिए जाते हैं. जुनैद के क्लब ने एक बयान में कहा, ”हम ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के एक मूल्यवान सदस्य के निधन से बहुत दुखी हैं, जिन्होंने आज कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में खेलते समय दुखद रूप से एक घटना का सामना किया. पैरामेडिक्स के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद वह जीवित नहीं रहे. इस कठिन समय के दौरान हमारी संवेदनाएं और हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं.”
ये भी पढ़ें: ICC ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, न्यूजीलैंड से हार के बाद इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना
आईटी इंडस्ट्री में काम करते थे जुनैद
रिपोर्टों के अनुसार, जुनैद 2013 में आईटी इंडस्ट्री में काम करने के लिए पाकिस्तान से एडिलेड चले गए थे. इस घटना ने स्थानीय क्रिकेट समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. अत्यधिक गर्मी में क्रिकेट खेलने के खतरों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएं.



Source link