ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को डेढ साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, लेकिन अभी से इस टूर्नामेंट को लेकर बवाल शुरू हो गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान की धरती पर खेला जाना है. हालांकि पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन मुमकिन नहीं लग रहा है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया आठ देशों के इस ICC टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसकी बड़ी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है.
ये देश कर सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट?
पाकिस्तान के अंदर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के आयोजन पर संकट के बादल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में जाकर टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट नहीं खेलेगी. ऐसे में इस टूर्नामेंट की मेजबानी या तो दुबई को दी जा सकती है और या फिर इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा सकता है, जैसे इस साल एशिया कप 2023 टूर्नामेंट खेला गया था. इस बार एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच पाकिस्तान में नहीं खेलकर श्रीलंका में खेले थे. पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ मिलकर हाईब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप 2023 का आयोजन किया था.
सोशल मीडिया पर भी जमकर उड़ रहा मजाक
इसी बीच पाकिस्तान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. आइसलैंड क्रिकेट ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का ऑफर दिया है. आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान के मजे लेते हुए सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा, ‘हम पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं. हमने आज 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए अपनी बोली जारी कर दी है और हम यह सुनने के लिए उत्साहित हैं कि ICC के ग्रेग बार्कले इस बारे में क्या कहते हैं.’ बता दें कि भारत सरकार टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने देना चाहती है. पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी वापस ली जा सकती है या इसे हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित होता है तो यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी.
(@icelandcricket) November 27, 2023
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर संकट
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार के करार पर उसके साथ हस्ताक्षर करने का आग्रह किया और साथ ही जोर दिया कि अगर भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनके देश की यात्रा करने से इनकार करता है तो पीसीबी को इसकी भरपायी की जानी चाहिए. पीसीबी के एक सूत्र ने बताया था कि आईसीसी ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में चुना है, लेकिन उसने अभी तक उसके साथ मेजबानी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.