पाकिस्तान में छिड़ गया ‘महायुद्ध’… चैंपियंस ट्रॉफी में हार का जिम्मेदार कौन? बरस पड़े नजम सेठी| Hindi News

admin

पाकिस्तान में छिड़ गया 'महायुद्ध'... चैंपियंस ट्रॉफी में हार का जिम्मेदार कौन? बरस पड़े नजम सेठी| Hindi News



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया है. हमेशा की तरह इस बार भी हार के बाद पाकिस्तान में बवाल मचना शुरू हो गया है. पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने भी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के पतन का ठीकरा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फोड़ दिया है. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सेठी ने कहा कि देश का राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन पर नाराज होना उचित है. 
जिम्बाब्वे से हो रही तुलना
सेठी ने एक्स पर लिखा, ‘क्रिकेट बिरादरी का कहना है कि पाकिस्तान का स्तर बहुत नीचे गिर गया है. एक क्रिकेट टीम जो कभी टी20 (2018) और टेस्ट (2016) तथा एकदिवसीय (1990 और 1996) में नंबर एक थी, जिसने 1992 में विश्व कप और 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी जीती, आज उसकी तुलना जिंबाब्वे से कैसे की जा रही है?’
खराब हुआ मैनेजमेंट
सेठी के अनुसार टीम का पतन 2019 में शुरू हुआ जब एक नए प्रधानमंत्री/संरक्षक (उस समय इमरान खान प्रधानमंत्री थे और वह एहसान मनी को पीसीबी अध्यक्ष के रूप में लाए थे) के तहत एक नए प्रबंधन ने घरेलू क्रिकेट ढांचे को बदल दिया. सेठी ने लिखा, ‘राजनीतिक हस्तक्षेप जारी रहा, विरोधाभासी पीसीबी नीतियां नियम बन गईं. विदेशी कोचों को काम पर रखा गया और उन्हें फिर निकाल दिया गया, चयनकर्ताओं को मनमाने ढंग से नामित किया गया, पुराने त्यागे हुए लोगों को सलाह देने और प्रबंधन करने के लिए भर्ती किया गया.’
ये भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में सिक्योरिटी पर एक्शन, 100 पुलिसकर्मी बर्खास्त, बड़ी लापरवाही की सजा
गुटबाजी का भी जिक्र
उन्होंने पाकिस्तान टीम पर भी गुस्सा दिखाया. कुछ समय पहले पाकिस्तान टीम में फूट देखने को मिली थी. गुटबाजी के चलते टीम को खूब ट्रोल किया गया. उन्होंने कहा, ‘आखिरकार खिलाड़ियों की ताकत, कप्तान के अहंकार का टकराव और टीम में गुटबाजी ने प्रबंधन की विफलता पर जीत हासिल कर ली. भयानक परिणाम हमारे सामने हैं.’



Source link