Pakistan made changes in team After defeat against selected a mystery spinner pak vs ban test series | आ गए औकात पर…हार के बाद पाकिस्तान ने टीम में किया बदलाव, मिस्ट्री स्पिनर का किया सेलेक्शन

admin

Pakistan made changes in team After defeat against selected a mystery spinner pak vs ban test series | आ गए औकात पर...हार के बाद पाकिस्तान ने टीम में किया बदलाव, मिस्ट्री स्पिनर का किया सेलेक्शन



Pakistan vs Bangladesh Test: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हो रही है. घरेलू मैदान पर मिली इस हार के वहां के क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट नहीं पचा पा रहे हैं. पहले मुकाबले में प्लेइंग-11 में एक भी स्पिनर नहीं रखा गया था. इस कारण कप्तान शान मसूद के ऊपर सवाल उठाए गए. अब पाकिस्तानी टीम ने गलती सुधारते हुए दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बड़ा बदलाव किया है.
इस मिस्ट्री स्पिनर को मिली टीम में जगह
रावलपिंडी में पहले टेस्ट में मिली हार की रणनीतिक भूल से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट से पहले अपने मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को टीम में वापस बुलाया है. अबरार मुख्य रूप से लेग स्पिनर हैं. वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कामरान गुलाम के साथ टीम में वापस आ गए हैं. दोनों खिलाड़ियों को पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था, ताकि वे 20 से 23 अगस्त तक इस्लामाबाद क्लब में बांग्लादेश ‘ए’ के ​​खिलाफ 4-डे मैच में पाकिस्तान ए या पाकिस्तान शाहीन्स के लिए खेल सकें.
ये भी पढ़ें: सस्पेंस बरकरार…LSG में रहेंगे या बाहर जाएंगे कप्तान केएल राहुल? टीम के मालिक ने बता दिया पूरा प्लान
जमाल और अफरीदी टीम से जुड़े
अनुभवी फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी और ऑलराउंडर आमिर जमाल भी रावलपिंडी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल हो गए हैं. जमाल को लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने और अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए टीम से मुक्त कर दिया गया था. वहीं,  शाहीन रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान पैदा हुए अपने बेटे से मिलने के लिए टीम से बाहर चले गए थे.
ये भी पढ़ें: ​आखिरकार LSG को गौतम गंभीर के बाद मिल गया नया मेंटर, टीम में हुई जहीर खान की एंट्री, मुंबई इंडियंस को छोड़ा
रावलपिंडी में स्पिनरों ने बरपाया था कहर
यह कदम पहले टेस्ट में बांग्लादेश से दस विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद उठाया गया है. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने पिच एनालिसिस करने के बाद पहले टेस्ट में स्पेशलिस्ट स्पिनर को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया था. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की विकेट में पांचवें दिन काफी टर्न देखा गया. बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज (4/21) और शाकिब अल हसन (3/44) ने कहर बरपा दिया था.
ये भी पढ़ें: SBI में नौकरी कर रहा सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़ का साथी, पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस के बाद फैसला), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी.



Source link