Pakistan kyu nahi aa rahe aap man Suryakumar Yadav confronted by fan Indian captain gave befitting reply video | ‘पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप…?’ साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार से भिड़ा शख्स, भारतीय कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

admin

Pakistan kyu nahi aa rahe aap man Suryakumar Yadav confronted by fan Indian captain gave befitting reply video | 'पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप...?' साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार से भिड़ा शख्स, भारतीय कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर घमासान कम नहीं हो रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बौखला गया है. उसने अपनी सरकार से इस बारे में सलाह मांगी है. भारत सरकार से बात करने के बाद बीसीसीआई सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में अपनी टीम को नहीं भेजेगा. उसने आईसीसी को इस बारे में बता दिया है और आईसीसी ने पीसीबी को इसकी सूचना दे दी है.
सूर्या से पूछा अजीब सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर गतिरोध का असर अब साउथ अफ्रीका तक पहुंच गया है. वहां भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस बारे में सवालों का सामना करना पड़ा है. सूर्या टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने सूर्यकुमार से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सवाल पूछा है. उसने पूछा, ”मुझे एक बात बता सकते हैं कि पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप?”
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: गर्दन पर लटकी तलवार तो पाकिस्तान ने बदली चाल, आईसीसी और भारत को दे रहा धमकी! ये है पूरा मामला
भारतीय कप्तान ने दिया यह जवाब
सूर्यकुमार ने इसके बाद बेहतरीन जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फैसला खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है. सूर्या ने कहा, ”अरे भईया, हमारे हाथ में थोड़ी है.” उनके साथ रिंकू सिंह भी थे. भारतीय टी20 टीम सीरीज के तीसरे टी20 के लिए सोमवार को सेंचुरियन पहुंची. भारत ने पहला मैच डरबन में 61 रन से जीता था और फिर दूसरा मैच में तीन विकेट से हार मिली थी. गकेबराह में इस हार के साथ ही भारत की इस फॉर्मेट में 11 मैचों की जीत की लय टूट गई.
 

 
ये भी पढ़ें: OPINION: गुस्सा तो गौतम गंभीर की नाक पर रहता है, तारीफ भी करते हैं तो लगता है गरिया रहे हों
चैंपियंस ट्रॉफी पर घमासान
पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता, तो भारत अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलता. हालांकि, डॉन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी से हटने के लिए कहने पर विचार कर रही है. इसके अलावा पाकिस्तानी टीम को आईसीसी और एशिया कप के किसी भी इवेंट में भारत के खिलाफ नहीं खेलने के लिए कहा जा सकता है.



Source link