पाकिस्तान के लिए सचिन तेंदुलकर का ‘डेब्यू’… फिर टीम इंडिया में एंट्री, क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी| Hindi News

admin

पाकिस्तान के लिए सचिन तेंदुलकर का 'डेब्यू'... फिर टीम इंडिया में एंट्री, क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी| Hindi News



Sachin Tendulkar Birthday: भारतीय क्रिकेट की शान और ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर आज 52 साल के हो गए हैं. क्रिकेट में सचिन की उपलब्धियां गिनाने बैठेंगे तो घंटो बीत जाएंगे. बात 100 शतक की हो या सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन की, इससे फैंस वाकिफ हैं. लेकिन हम आपको सचिन से जुड़ी बेहद रोचक कहानी बताने जा रहे हैं. अपने दौर में सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के लिए काल थे, लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन कट्टर विरोधी टीम पाकिस्तान के लिए भी खेले हैं. 
1889 में किया डेब्यू
सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1889 में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था. टेस्ट के डेब्यू में 15 रन बनाए जबकि वनडे में खाता ही नहीं खुला. लेकिन डेब्यू से जुड़ी रहस्यमयी बात ये है कि वह भारत के लिए डेब्यू से पहले पाकिस्तान के लिए खेले थे. सचिन उस दौरान महज 13 साल के थे. यह बात कुछ ही लोगों को पता होगी कि सचिन ने भारत से पहले पाकिस्तान टीम के लिए अनोखा डेब्यू किया था. 
क्यों पाकिस्तान के लिए खेले थे सचिन?
साल 1987 में सचन ने 13 साल की उम्र में पाकिस्तान टीम में अपना डेब्यू किया. ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया था. यह मुकाबला क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की स्वर्ण जयंती को चिह्नित करने के लिए खेला गया था. सचिन को पाकिस्तान टीम में एक विकल्प के तौर पर फील्डर बनाकर उतारा गया. यही वो मैच था जब मास्टर ब्लास्टर पाकिस्तान के लिए खेले थे.
ये भी पढ़ें… IPL में भूचाल: ‘लाइव फिक्सिंग…’ ईशान किशन वाइड बॉल पर आउट, बिना अपील अंपायर ने खड़ी कर दी उंगली
सचिन ने खुद किया था खुलासा
भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर को किसी वजह से मैदान के बाहर जाना पड़ा था जिसके चलते पाकिस्तानी टीम में एक फील्डर की कमी थी. सचिन को लॉन्ग ऑन पर तैनात किया गया था. कपिल देव के एक शॉट को भी सचिन से मिस फील्ड हुई थी. सचिन ने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’ में किया है. सचिन ने यह भी बताया कि उन्हें लॉन्ग ऑन की जगह मिड ऑन पर खड़ा किया गया होता तो वो कपिल देव का कैच लपक लेते.



Source link