पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल के साथ हुई नाइंसाफी, अंपायर ने नो बॉल पर दे दिया आउट?| Hindi News,

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के बड़े मैच में भिड़ रही है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान का ये फैसला एकदम ठीक रहा और टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल बिना कुछ करे ही आउट हो गए. रोहित तो शाहीन शाह अफरीदी की एक खतरनाक गेंद पर आउट हुए थे, लेकिन राहुल को आउट दिए जाने में मैदानी अंपायर से एक बड़ी गलती हो गई. 

राहुल के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी? 

पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल फ्लॉप रहे. उनका शिकार शाहीन शाह अफरीदी ने ही किया. राहुल 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए. लेकिन ट्विटर पर अब भारतीय फैंस आवाज उठा रहे हैं कि केएल राहुल को एक नो बॉल पर आउट दिया गया. जिस गेंद पर राहुल बोल्ड हुए उसमें देखा जा सकता है कि गेंदबाज शाहीन अफरीदी का पैर क्रीज से थोड़ा आगे था. टीम इंडिया को राहुल से काफी उम्मीद थीं लेकिन अंपायर की ये गलती राहुल के लिए नाइंसाफी साबित हुई. अंपायर की ये लापरवाही टीम इंडिया को मैच के नतीजे में काफी भारी पड़ सकती है. 

ट्विटर पर भड़के फैंस 

राहुल को एक नो बॉल पर आउट दिए जाने पर ट्विटर पर फैंस जमकर भड़के हैं. अंपायर के ऊपर फैंस ने जमकर अपना गुस्सा निकाला है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देकर अंपायरों की क्लास लगा रहे हैं. दरअसल राहुल करारी फॉर्म में थे और उनका ऐसे आउट दिया जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा नुकसान है. 

 


Why nobody is taking about this
This was a no ball #KLRahul pic.twitter.com/X61Uf9TFKJ
— Ankit Yadav(@imankit012) October 24, 2021


@coolfunnytshirt Rahul’s wicket was on a no ball….. @pratyush_pankaj pic.twitter.com/tb2Aitg7Yp
— Sanjeev Prakash (@sanjeevprakash) October 24, 2021

 


@BCCI @PMOIndia @imVkohli @ICC KL Rahul has been given “OUT” on a no ball. pic.twitter.com/rnITWi5pjm
— Pawan gupta (@pawangupta2006) October 24, 2021

 

 


No ball ?? pic.twitter.com/QpifVmGFsV
— harry  (@hariputtar2_0) October 24, 2021

रोहित ने भी नहीं दिया साथ 

पाकिस्तान का गेंदबाजी का फैसला एकदम सही रहा क्योंकि मैच के पहले ही ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा को आउट कर दिया. रोहित सबसे पहले ओवर की चौथी गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. रोहित का जीरो पर वापस जाना भारतीय टीम को बाद में भारी पड़ सकता है. 

 




Source link