Asia Cup 2022: एशिया कप में आज (28 अगस्त को) भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोरोना से उबर चुके हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं. इससे भारतीय टीम की ताकत दोगुनी हो गई है.
टीम के साथ जुड़ा ये दिग्गज
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 21 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच बनाया था. लक्ष्मण को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया है, जब तक द्रविड़ पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते हैं. लक्ष्मण टीम के साथ ही रूकेंगे. भारतीय ड्रेसिंग रूम में अब लक्ष्मण और द्रविड़ साथ-साथ दिखेंगे. द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोविड पॉजिटिव होने के बाद दो बार आटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जो नेगेटिव निकला.
जिम्बाब्वे दौरे पर मिला था आराम
कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को जिम्बाब्वे टूर से आराम दिया गया था. इस दौरे पर उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया गया था. भारत ने जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ भी हैं. राहुल द्रविड़ पिछले साल टीम इंडिया का कोच बनाया गया था. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है.
भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी लग रहा है. भारत के पास मजूबत गेंदबाजी आक्रामण है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 8 और पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं.
सबसे ज्यादा बार जीता एशिया कप का खिताब
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान टीम सिर्फ 2 बार एशिया कप जीतने में सफल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है. टीम इंडिया के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर