पाकिस्तान के दिग्गज ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट Playing XI, इस भारतीय को कप्तान बनाकर चौंकाया

admin

पाकिस्तान के दिग्गज ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट Playing XI, इस भारतीय को कप्तान बनाकर चौंकाया



पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुन ली है. बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. भारत सबसे ज्यादा तीन बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. भारत सबसे पहले साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ ज्वाइंट विनर बना था. भारत ने उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. अब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं.
पाकिस्तान के दिग्गज ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट Playing XI
हैरानी की बात ये है कि बासित अली ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें उन्होंने पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है. बासित अली ने अपनी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा,’मैंने अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है. मैंने दुबई में प्रदर्शन को देखा है. मैं मानता हूं कि गद्दाफी में शानदार प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन मैंने वह इलेवन बनाई है जो मुझे सही लगी. मैं ICC द्वारा बनाई गई इलेवन पर नहीं जाऊंगा. मेरे कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने एक कप्तान के रूप में प्रदर्शन किया है, और फाइनल में उनके 76 रन ने मैच को एकतरफा बना दिया.’
विराट कोहली की तारीफ
बासित अली ने अपने चुने हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की, खास तौर पर रोहित शर्मा की कप्तानी और फाइनल में उनकी 76 रन की मैच जिताऊ पारी की. बासित अली ने विराट कोहली की भी तारीफ की और उन्हें ‘कलाकार’ कहा है. बासित ने कहा, ‘नंबर 3 पर सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, विराट कोहली. वह एक कलाकार है और सिर्फ खेलने वाला ही समझ सकता है कि उसने कैसे खेला.’
श्रेयस अय्यर ने फाइनल में जिम्मेदारी ली
बासित अली ने श्रेयस अय्यर को शामिल किए जाने के बारे में भी बताया और सेमीफाइनल और फाइनल में उनके लगातार योगदान पर जोर देते हुए कहा, ‘उसने (श्रेयस अय्यर) काफी सुधार किया है. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. सेमीफाइनल और फाइनल में उसने अच्छा खेला और जिम्मेदारी ली.’ पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल को विकेटकीपर, ग्लेन फिलिप्स को ऑलराउंड ऑप्शन और अजमतुल्लाह उमरजई को भविष्य के ऑलराउंड स्टार के रूप में शामिल करके अपनी प्लेइंग इलेवन पूरी की. बासित अली ने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे धाकड़ क्रिकेटर्स को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. बासित अली ने अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी बनाया है.
बासित अली की चैंपियंस ट्रॉफी XI
रोहित शर्मा (कप्तान), रचिन रवींद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
12वां खिलाड़ी – अक्षर पटेल.



Source link