Pakistan got scared even before big match against India champions trophy ind vs pak odi match | महामुकाबले से पहले ही डर गया पाकिस्तान, टीम इंडिया की ट्रेनिंग देखकर ही कांपने लगे पैर!

admin

Pakistan got scared even before big match against India champions trophy ind vs pak odi match | महामुकाबले से पहले ही डर गया पाकिस्तान, टीम इंडिया की ट्रेनिंग देखकर ही कांपने लगे पैर!



Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया. रोहित शर्मा और उनके साथी दुबई में प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं गई है. उसके सारे मैच दुबई में ही खेले जाएंगे. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला होगा. उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टक्कर होगी.
ट्रेनिंग सेशन की पाकिस्तान में चर्चा
भारतीय टीम भले ही पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है, लेकिन वहां के समाचार पत्रों, न्यूज चैनलो और वेबसाइटों में उसकी चर्चा ही रही है. टीम इंडिया के बिना कोई बातचीत पूरी नहीं हो रही है. इसी का असर है कि एक न्यूज वेबसाइट समा डॉट टीवी ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन को सीक्रेट करार दिया, जबकि भारतीय खिलाड़ी खुले मैदान में अभ्यास कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही है.
राहुल की पावर हिटिंग
समा डॉट टीवी वेबसाइट ने लिखा कि अपने अभ्यास में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने आक्रामक रवैया अपनाया. इसने सुर्खियां बटोरीं. राहुल ने अंतिम ओवरों में हावी होने के लिए पावर-हिटिंग पर ध्यान केंद्रित किया. तकनीकी रूप से मजबूत राहुल ने फिनिशर की भूमिका को अपनाया है और ट्रेनिंग में लगभग हर गेंद पर छक्कों की झड़ी लगा दी. ऋषभ पंत के प्लेइंग-11 में जगह बनाने के दबाव के साथ राहुल का बड़े हिटर में बदलना गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में गेमचेंजर बनेंगे ये 5 विस्फोटक खिलाड़ी, कोई सिक्सर किंग तो कोई सेंचुरी मास्टर
अय्यर और गिल की भी चर्चा
वेबसाइट ने यह भी लिखा कि हाल ही में शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने अपने पावर गेम पर काम किया. मध्य ओवरों में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हुए. इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. उन्होंने शानदार ड्राइव और पुल शॉट लगाए.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से एक और खूंखार बॉलर बाहर, ओपनिंग मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका
बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम इस बात से खुश है कि रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार 119 रन बनाए थे. भारतीय खिलाड़ियों के बारे में वेबसाइट ने लिखकर यह बता दिया कि पाकिस्तान की नजर टीम इंडिया पर है. वह भारतीय खिलाड़ियों के ट्रेनिंग को देखकर ही परेशान हो रहा है. अब देखना है कि रोहित शर्मा की टीम 2017 फाइनल में मिली हार का बदला किस तरह लेती है.



Source link