Pakistan fast bowler Mohammad Aamir has retired from international cricket After Imad Wasim| रिटायरमेंट का नाटक…इमाद वसीम के बाद अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फिर लिया संन्यास, टीम से निकाला गया था बाहर

admin

Pakistan fast bowler Mohammad Aamir has retired from international cricket After Imad Wasim| रिटायरमेंट का नाटक...इमाद वसीम के बाद अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फिर लिया संन्यास, टीम से निकाला गया था बाहर



Mohammad Amir Retire: ऑलराउंडर इमाद वसीम के संन्यास की घोषणा के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी एक बयान में यह बताया गया कि आमिर ने भी संन्यास ले लिया है. पाकिस्तान में रिटायरमेंट का नाटक नया है. आमिर ने 2020 में संन्यास लिया था और 2024 में वापस आए. अब साल के अंत में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
आमिर ने क्या कहा?
आमिर ने अपने बयान में कहा, ”पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मुझे पता है कि यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.” उन्होंने क्रिकेट बोर्ड के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और टीम को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए अपनी खुशी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का ‘स्पेशल 100’, खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
पीसीबी ने हमेशा मेरा साथ दिया: आमिर
आमिर ने कहा, ”मैं पीसीबी को वर्षों से हमेशा जरूरी समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं टीम को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं. मैं पाकिस्तान के प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे पूरे करियर में हमेशा मेरा साथ दिया.”
 
Announcement of my retirement from international cricket . pic.twitter.com/CsPfOTGY6O
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) December 14, 2024
 
2009 में आमिर ने किया था डेब्यू
32 वर्षीय खिलाड़ी ने जून 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले. अपने करियर के दौरान उन्होंने 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और सभी प्रारूपों में 1,179 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए वह पिछली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले थे. टूर्नामेंट के बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया था.
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव की कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान, BCCI से मिलती है इतनी सैलरी
इमाद ने एक दिन पहले लिया था संन्यास
आमिर से पहले इमाद ने एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वे 2024 टी20 विश्व कप के बाद से टीम से बाहर हैं. उन्होंने मई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ घरेलू मैदान पर अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 75 टी20 मैच खेले. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 130 मैचों के दौरान, उन्होंने 117 विकेट लिए और 1,540 रन बनाए.




Source link