Pakistan Ex Cricketer Danish Kaneria Cryptic post Lakshadweep amid india maldives relations | PAK क्रिकेटर का सरेआम दिखा ‘भारत-प्रेम’, कनेरिया के इस पोस्ट से जल जाएंगे पड़ोसी!

admin

Pakistan Ex Cricketer Danish Kaneria Cryptic post Lakshadweep amid india maldives relations | PAK क्रिकेटर का सरेआम दिखा 'भारत-प्रेम', कनेरिया के इस पोस्ट से जल जाएंगे पड़ोसी!



Danish Kaneria on Lakshadweep: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में रहते हैं. भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे ना हों, लेकिन दानिश कनेरिया भारत को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. अब उन्होंने मंगलवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जो शायद पड़ोसी मुल्क को अच्छा नहीं लगेगा.
दानिश कनेरिया ने लिखा- लक्षद्वीपपाकिस्तान के लिए खेलने वाले चुनिंदा हिंदू क्रिकेटरों में शामिल दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एक्स पर एक शब्द लिखा- लक्षद्वीप. उन्होंने इसके आगे आग वाली इमोजी लगाई. दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में लक्षद्वीप का दौरा किया था. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की लेकिन मालदीव के कुछ मंत्रियों ने बेवजह इसे लेकर बयानबाजी शुरू कर दी. बाद में उन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया. 
Lakshadweep 
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 8, 2024
हार्दिक ने भी किया सपोर्ट
पीएम मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी के कारण मालदीव के मंत्रियों को भले ही वहां की सरकार ने निलंबित कर दिया, लेकिन इसे लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म नहीं हुआ है. इस विवाद में भारत की खेल और सिनेमा जगत की कई हस्तियां शामिल कूद पड़ीं. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी इस मामले में एक पोस्ट शेयर की. हार्दिक ने लिखा- यह देखकर बेहद दुख हुआ कि भारत के बारे में क्या कहा जा रहा है. अपने भव्य और खूबसूरत समुद्र तटों के साथ लक्षद्वीप एक आदर्श जगह है. निश्चित रूप से मैं अगली छुट्टियों पर जरूर लक्षद्वीप जाऊंगा.’
सचिन तेंदुलकर ने भी किया पोस्ट
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पिछले साल अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में बिताई छुट्टियों को याद करते हुए भारतीय बीच (समुद्र तट) को बढ़ावा देने के अभियान का सपोर्ट किया. सचिन ने फोटो-वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सिंधुदुर्ग में अपना 50वां जन्मदिन मनाए हुए 250 दिन हो गए हैं. हमें वहां वो सब मिला जो हम चाहते थे. अद्भुत आतिथ्य के साथ यहां की भव्य जगह अब भी यादों में हैं. भारत को खूबसूरत समुद्र तट और प्राचीन द्वीपों का आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे ‘अतिथि देवो भव’ दर्शन के अनुसार, खोजने के लिए बहुत कुछ है.’
250+ days since we rang in my 50th birthday in Sindhudurg!
The coastal town offered everything we wanted, and more. Gorgeous locations combined with wonderful hospitality left us with a treasure trove of memories.
India is blessed with beautiful coastlines and pristine… pic.twitter.com/DUCM0NmNCz
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 7, 2024




Source link