BT20 World Cup: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी- अपनी जिद पकड़े हुए हैं. इस मुद्दे के बीच ब्लाइंड इंडियन टीम भी पिसती नजर आई. ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा कैंसिल हुआ, जिसके बाद टीम के कप्तान दुर्गाराव टोंपाकी निराश नजर आए. भारत मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जिसे मिस करने को लेकर कप टोंपाकी ने निराशा जताई है.
भारत ने नाम लिया वापस
सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का दौरा नहीं कर रही है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने मेजबानी की जिद पकड़ रखी है. सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते ब्लाइंड क्रिकेट टीम का भी दौरा भी कैंसिल हुआ. 23 नवंबर से शुरू हो रहे ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 जनवरी को टीम इंडिया को पाकिस्तान के लिए रवाना होना था.
क्या बोले कप्तान?
टोंपाकी ने भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा, ‘हम अपने पूरे जुनून के साथ खेलदे हैं और देश का प्रतिनिधित्व करने में हमें काफी गर्व महसूस होता है. हमें पता है कि वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होगा, इसके लिए हम तैयारी जारी रखेंगे. हमारा कैंप काफी शानदार था जिसमें काफी टैलेंटड प्लेयर्स देखने को मिले. वे टीम को काफी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. अब उन्हें आंकने के लिए हमें अगले टूर्नामेंट के लिए तैयारी करनी होगी.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: विराट नहीं होंगे फेल… चल गया ये नंबर गेम, तो ऑस्ट्रेलिया की दुर्गति तय, दिग्गज की भविष्यवाणी
PCB और BCCI के बीच जिद जारी
दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी जिद पर हैं. BCCI टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने पर राजी नहीं है, इसकी जानकारी आईसीसी को पहुंच चुकी है. दूसरी ओर आईसीसी पाकिस्तान को हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए मनाने में जुट चुका है. फिलहाल आईसीसी ने इस मुद्दे पर कोई स्टैंड नहीं लिया है.