PCB Chairman Statement: पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप खेलने को लेकर कोई बात नहीं बन पा रही है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफतौर पर मना कर दिया था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से भी यह कहा जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान टीम भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने नहीं आएगी. इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने एक बड़ा बयान दे दिया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पीसीबी चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप को लेकर बयान दिया है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कि जिस तरह से भारतीय टीम सुरक्षा का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान आने से मना कर रही है उसी तरह से पाकिस्तान भी भारत आने के लिए ऐसा ही करेगा. मैं भारत के इस फैसले से बिल्कुल सहमत नहीं हूं.
आईसीसी की बैठा में उठाऊंगा मुद्दा
बता दें, कि फरवरी की शुरुआत में बहरीन में इस को लेकर मीटिंग भी हुई थी लेकिन इस मीटिंग में कोई भी हल नहीं निकला. अब अगली आईसीसी की मीटिंग 18 से 20 मार्च तक दुबई में होनी है. ऐसे में सेठी ने कहा कि मैं इस मीटिंग में यह मुद्दा जरूर उठाऊंगा. इतना ही नहीं सेठी ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक को लेकर भी भारत को धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि बात सिर्फ एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप की नहीं है बल्कि 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी है.
हम सरकार से बात करेंगे
नजम सेठी ने कहा कि इस बारे में हम अपनी सरकार से भी बात करेंगे. भारत चाहे पाकिस्तान में एशिया कप खेलने न आए लेकिन अगर हमारी सरकार ने वर्ल्ड कप खेलने के लिए कह दिया तो इसमें हम क्या कर सकते हैं. हमें वर्ल्ड कप के लिए जाना ही होगा. अगर सरकार ने मना कर दिया तो भारत की तरह ही हमारी भी परिस्थितियां हो जाएंगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे